... जब सांसद ने दिखाया फुटबॉल का दम
Updated : Jul 11, 2019 19:09
|
Editorji News Desk
संसद भवन परिसर में फुटबॉल खेल रहे ये हैं पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद और पूर्व भारतीय कप्तान, प्रसून बनर्जी ... और सांसद साहब का साथ दे रहे हैं भारतीय फुटबॉल टीम के एक और पूर्व कप्तान गौतम सरकार. ड्रिबलिंग करते इन दो पूर्व कप्तानों की मांग है कि क्रिकेट की ही तरह देश में फुटबॉल को भी बढ़ावा मिले. टीएमसी सांसद ने सभी सांसदों से अपील की के राजनीतिक भावना से छोड़कर फुटबॉल के लिए सब साथ आएं और देश में इस खेल को आगे बढ़ाएं. उन्होंने पीएम मोदी से भी अपील की है कि वो फुटबॉल को आगे बढ़ाने में मदद करें. सांसद प्रसून बनर्जी 3 एशियाड और ओलंपिक खेल चुके हैं, यही नहीं ब्राजील के खिलाफ एशियन टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. फुटबॉल में उनके योगदान के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Recommended For You