बिहार में पहले दौर की वोटिग के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज के मुद्दे पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा.तेजस्वी ने पूछा कि पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति आखिर किसने दी ? वहीं कांग्रेस भी इस मसले पर खासी आक्रामक दिखी. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाना ने पीएम मोदी से कहा कि वो कार्रवाई करते हुए नीतीश सरकार को बर्खास्त करें. आपको बता दें कि सोमवार को मुंगेर में दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थी और फायरिंग की थी. इस घटना में एक नवयुवक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.