कौन हैं इथोपिया विमान हादसे में मरनेवाले 4 भारतीय ?
Updated : Mar 11, 2019 20:03
|
Editorji News Desk
इथोपिया एयरलाइन क्रैश में सभी यात्री और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है. मरनेवाले 157 लोगों में 4 भारतीय भी शामिल है. भारत के वैद्य पंगेश भास्कर, वैद्य हंसीं अंगेश, नुक्वारपु मनीषा और शिखा गर्ग की इस हादसे में मौत हो गई है. शिखा गर्ग पर्यावरण मंत्रालय से भी जुड़ी हुई थी और यूनाइटेड नेशन्स के लिए काम करती थीं. शिखा यूनाइटेड नेशन्स एन्वायरमेंट प्रोग्राम की नैरोबी में होने वाली एक मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं.
Recommended For You