आतंकी मसूद अज़हर को खुद कंधार छोड़कर आए थे डोभाल: राहुल गांधी

Updated : Mar 11, 2019 22:04
|
Editorji News Desk
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को आतंक के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर घेरा. राहुल ने कहा कि कांग्रेस के दो पीएम शहीद हुए हैं, लेकिन हमारी पार्टी किसी के आगे नहीं झुकती. राहुल ने याद दिलाया कि कंधार के वक्त बीजेपी सरकार ने ही आतंकियों को छोड़ा था. और मौजूदा NSA अजित डोवाल ही पुलवामा के गुनहगार जैश चीफ़ को कंधार छोड़ने गए थे.
पुलवामापीएमनरेंद्रमोदी आतंकीसंगठन जैश-ए-मोहम्मदबीजेपीकांग्रेसराहुलगांधीकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीएनएसए अजीत डोभालकंधारबीजेपीसरकारअजित डोभालमसूदअजहर

Recommended For You