सीताराम येचुरी ने कहा-कौन कहता है हिंदू हिंसक नहीं होता ?

Updated : May 03, 2019 09:52
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण आते-आते बयानों की बौछार बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग कई बयानों पर एक्शन ले चुका है लेकिन नेता हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा बयान CPI(M) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का आया है, जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि क्या हिंदू हिंसक नहीं है का दावा सही है? एक बयान में सीताराम येचुरी ने कहा कि रामायण और महाभारत भी लड़ाई और हिंसा से भरी हुई थीं, लेकिन एक प्रचारक के तौर आप सिर्फ महाकाव्य के तौर पर उसे बताते हैं, उसके बाद भी दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं है.
सीतारामयेचुरीसीपीआईएम

Recommended For You