खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर भी बढ़ी

Updated : Mar 14, 2019 20:02
|
Editorji News Desk
पहले खुदरा महंगाई दर और अब थोक महंगाई दर में भी इजाफा हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.93 फीसदी हो गई, जो कि पिछले साल फरवरी माह में 2.74% था. बताया जा रहा है कि ईंधन, बिजली और प्राथमिक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की वजह से थोक महंगाई दर बढ़ गई है. आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी के 3.54 फीसदी की तुलना में फरवरी में बढ़कर 4.84 फीसदी पर पहुंच गयी.
केंद्रसरकारबिजलीवस्तुओंखुदरा महंगाई दरथोक महंगाईईंधनबढ़ीकीमतेंथोक महंगाई दरमहंगाई

Recommended For You