सबरीमाला मंदिर : केरल सरकार को HC की फटकार

Updated : Nov 19, 2018 18:07
|
Editorji News Desk
सबरीमाला मंदिर में भारी पुलिसबल की तैनाती और श्रद्धालुओं के खिलाफ की गई राज्य सरकार की कार्रवाई पर केरल हाईकोर्ट ने सवाल उठाया है । हाईकोर्ट ने पूछा सरकार बताए कि सबरीमाला में 15 हजार पुलिसकर्मियों की क्या जरूरत है ? साथ ही श्रद्धालुओं की बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी सरकार को घेरा । वहीं पथनमथिट्टा जिले के अधिकारी को इस बाबत पेश होने को कहा गया है ।
पुलिसबलतैनातीपरसवालसबरीमालामंदिरकेरलहाईकोर्ट

Recommended For You