चीन को क्यों लगी मिर्ची ?, देखिए बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ

Updated : Oct 13, 2020 20:47
|
Editorji News Desk

सीमा पर भारतीय निर्माण से चीन को जोरदार मिर्ची लगी है, तिलमिलाया चीन अब इसे ही दोनों देशों के बीच तनाव का मुख्य मुद्दा बताने लगा है. इसी तिलमिलाहट में चीन ने लद्दाख को यूनियन टेरिटरी बनाए जाने का विरोध करते हुए इसे गैरकानूनी करार दे दिया. मतलब साफ है, ये चीन सुधरने वाला नहीं है और सीमा पर तनाव घटने वाला नहीं है. भारत को LAC पर पूरी तैयारी के साथ लंबे समय के लिए डटना होगा. देखिए ये और दूसरी बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ, एडिटरजी की प्लेलिस्ट में.

एडिटरजीLACलद्दाखविक्रम चंद्राचीन

Recommended For You