एनकाउंटर से ठीक पहले मीडिया वालों को पुलिस ने आखिर क्यों रोका ?

Updated : Jul 10, 2020 11:34
|
Editorji News Desk

गैंगेस्टर विकास दुबे एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. एक सवाल ये भी है कि एनकाउंटर से ऐन पहले STF ने मीडिया की गाड़ियों को जबरन क्यों रोका? दरअसल यूपी STF जबसे विकास को उज्जैन से लेकर चली तभी से मीडियाकर्मी उसे फॉलो कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार सुबह जहां एनकाउंटर हुआ, उससे एक किलोमीटर पहले मीडिया की गाड़ियों को रोक दिया गया . मीडियाकर्मियों को कहना है कि जैसे ही उनकी गाड़ियों को रोका गया तो उसके कुछ मिनट बाद ही गोलियां चलने की आवाज़ें आने लगीं. उसके ठीक बाद मीडिया वालों की गाड़ियों को जाने दिया गया. पुलिस का कहना है कि खराब मौसम की वजह से विकास दुबे की गाड़ी पलटी...जिसके बाद उसने भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस के दावों पर कई सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस का दावाखराब मौसमएनकाउंटरपुलिस

Recommended For You