रातों-रात आलोक वर्मा को हटाने की जल्दी क्यों थी ?- SC

Updated : Dec 06, 2018 16:03
|
Editorji News Desk
सीबीआई बनाम सीबीआई विवाद पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से सख्त सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने पूछा कि ऐसी कौन सी स्थिति थी कि केन्द्र सरकार को रातों-रात आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजना पड़ा, जबकि विवाद तीन महीने से चल रहा था। चीफ जस्टिस ने पूछा कि जब वर्मा कुछ महीनों में रिटायर होने वाले थे तो कुछ और महीनों का इंतजार या सिलेक्शन कमेटी से बात क्यों नहीं की गई।
सीबीआईमोदीसरकारविवादआलोकवर्माचीफजस्टिससीजेआईसिलेक्शनकमेटीसुप्रीमकोर्टरिटायर

Recommended For You