BJP सांसद का विवादित बयान... तो मुस्लिमों का गला काट देना चाहिए

Updated : Jun 24, 2019 16:44
|
Editorji News Desk
तेलंगाना के अदिलाबाद से बीजेपी सांसद सोयम बापूराव ने मुसलमानों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. सोयम बापू राव ने कहा है कि मुस्लिम नौजवान आदिवासी महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं, इसलिए उनका गला काट देना चाहिए. सांसद के इस बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग ने भाजपा सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, तो TRS ने भी जमकर हमला बोला है. TRS ने कहा है कि पीएम मोदी ए तरफ सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन उनके ही सांसद भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब करते हैं. TRS ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अब ऐसे भड़काऊ बयानों के सहारे तेलंगाना का माहौल खराब कर अपनी राजनीतिक जमीन बनाने की कोशिश कर रही है.
सांसदहंगामातेलंगानाबीजेपीअल्पसंख्यकराजनीतिटीआरएसविवादित बयान

Recommended For You