दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला लिया है. दिल्ली में अब तक जितने भी कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, सरकार उन सभी को कॉल करके प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील करेगी. इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक तैयार किया जा रहा है. यहां से डॉक्टर की सिफारिश पर मरीजों को प्लाज्मा मिलने लग जाएगा. ऐसा देखा गया है कि किसी ठीक हुए व्यक्ति का प्लाज्मा अगर कोरोना पीड़ित को दिया जाए, तो रिकवरी में आसानी होती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इस वक्त प्लाज्मा थेरेपी से लोगों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन इसका डोनर खोज पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बनाया जा रहा ये बैंक प्लाज्मा के जरूरतमंदों की मदद करेगा. केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा को लेकर काफी अफरातफरी मची हुई है. दिल्ली पहला ऐसा राज्य था, जिसने प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की थी.