10 लाख लोगों को नौकरी दूंगा, झूठ नहीं बोलूंगा ठेठ बिहारी हैं: तेजस्वी

Updated : Oct 23, 2020 23:56
|
Editorji News Desk

शुक्रवार को राजद नेता तेजस्‍वी यादव की सभा नवादा के हिसुआ विधानसभा में हुई. इस दौरान वहां राहुल गांधी भी मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने मां दुर्गा की पूजा की है. कलश स्थापना की है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम बनते ही मैं पहला कलम चलाऊंगा और 10 लाख लोगों को नौकरी दूंगा. मैं झूठ नहीं बोलूंगा. हम ठेठ बिहारी हैं और हमारा डीएनए भी ठीक है.

10 लाख नौकरीआरजेडीविधानसभा चुनावकोरोना वायरस

Recommended For You