मुझ पर लगे आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा: गौतम गंभीर
Updated : May 10, 2019 18:05
|
Editorji News Desk
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ बांटे गए कथित पर्चों को लेकर राजनीति तेज हो गई है. जहां एक और आम आदमी पार्टी का दावा है कि इन पर्चों के पीछे बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर का हाथ है वहीं गौतम गंभीर ने कहा ही कि केजरीवाल अगर अपने दावे को साबित कर दें तो वो जनता के बीच फांसी पर लटकने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को मानहानि का नोटिस भी भेजा है. दरअसल ये पूरा विवाद लोकसभा क्षेत्र में सर्कुलेट किए गए उन कथित पर्चों को लेकर हैं जिनमें आप नेता आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं.
Recommended For You