सबरीमाला मंदिर के बाहर पुलिस का हाई अलर्ट, आज खुलेगा कपाट

Updated : Nov 05, 2018 08:13
|
Editorji News Desk
केरल के सबरीमाला मंदिर के कपाट एक बार फिर आज से खुलने जा रहे हैं.. हालांकि सभी उम्र की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का विवाद अभी चल ही रहा है... इसी बीच कई हिंदू संगठनों ने मीडिया घरानों को धमकी दिया है कि न्यूज कवर करने के लिए युवा महिला पत्रकारों को सबरीमाला नहीं भेजें... समिति सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रही है..मंदिर में प्रवेश के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं..पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सबरीमालासुरक्षाबलोंमहिलापत्रकारसबरीमालामंदिरसुरक्षाकर्मीपुलिसमहिलाविवादकेरलआंदोलन

Recommended For You