ICJ के फैसले के बाद क्या कुलभूषण जाधव की होगी घर वापसी?

Updated : Jul 17, 2019 20:37
|
Editorji News Desk
अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है और पाकिस्तान को अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है. ऐस में अब सवाल उठता है कि क्या अब कुलभूषण जाधव भारत लौट सकेंगे. ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तान आसानी से जाधव को रिहा कर दे, इसकी उम्मीद कम ही है क्योंकि पाक का पिछला रिकॉर्ड खराब रहा है. लेकिन जाधव के केस में अब भारत के पास और रास्ते हैं. अगर पाक ICJ के आदेश के बाद भी जाधव को रिहा नहीं करता तो भारत मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ले जा सकता है. इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा था कि अभिनदंन की तरह ही कुलभूषण जाधव को भी भारत लाया जाएगा. फिलहाल, कुलभूषण पाकिस्तान की जेल में बंद हैं.
जी किशन रेड्डीभारतअदालतकुलभूषण जाधवविंग कमांडर अभिनंदनपाकिस्तान

Recommended For You