बिहार चुनाव में पहले दौर का चुनावी शोर अब थम चुका है, 71 सीटों के लिए 28 तारीख यानि बुधवार को वोट डाले जाएंगे. तीन दौर में होने वाले इस बिहार चुनाव में हवा का रुख क्या है ये अभी बता पाना मुश्किल है. ओपीनियन पोल तो NDA की सरकार बना रहे हैं लेकिन जमीन पर महागठबंधन की रैलियों में भी खूब भीड़ उमड़ रही है. असल फैसला तो 10 तारीख को होगा लेकिन वो कौन से चेहरे हैं जिनके इर्द गिर्द ये चुनाव लड़ा जा रहा है, देखते हैं विक्रम चंद्रा के साथ.