'भगवान के अपने देश' केरल में BJP को मिल सकेगी एंट्री?

Updated : Apr 23, 2019 08:24
|
Editorji News Desk
तीसरे चरण की वोटिंग में बीजेपी की निगाह दक्षिण भारत पर भी लगी होगी. सबरीमाला मंदिर मुद्दे की वजह से बीजेपी को लगता है कि केरल में एंट्री मारने का उसके लिए ये सबसे अच्छा मौका है. सुप्रीम कोर्ट के सबरीमाला पर फैसले के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को जमकर हवा दी. यहां वामपंथियों का अरसे से कब्जा रहा है कि लेकिन बीजेपी को लगता है हिंदुत्व के मुद्दे से उसका खाता भगवान का अपना देश कहे जाने वाले केरल में खुल सकता है. केरल की सभी 20 सीटों पर आज एक साथ वोटिंग हो रही है. यहां 12 सीटों पर LDF और 8 सीटों पर UDF हैं.
सबरीमालामंदिरवामपंथीदक्षिणभारतहिंदुत्वकेरलबीजेपी

Recommended For You