क्या WhatsApp से हट जाएगा उसका खास प्राइवेसी फीचर ?
Updated : Jul 01, 2019 21:34
|
Editorji News Desk
दुनियाभर में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने जिस प्राइवेसी फीचर के लिए जाना जाता हैं, अगर वही हटा दिया जाए, तो निश्चित ही यूजर्स को ये बात पसंद नही आएगी. पर एक अमेरिकी मैगजीन की रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप सरकार एंड टु एंड एन्क्रिप्शन को बैन करने की सोच रही है. WhatsApp एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर पर बेस्ड है, मतलब इसके तहत चैटिंग करने पर सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही मैसेज पढ़ सकते हैं. कंपनी और कोई कानूनी एजेंसी भी आपके मैसेज नहीं पढ़ सकती है. हालांकि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि एंड टु एंड एन्क्रिप्शन को बैन किया जाए या इसमें बदलाव किया जाए. ये भी देखना होगा कि इस रिपोर्ट पर टेक कंपनियों का क्या रिएक्शन होता है.
Recommended For You