बिहार चुनाव में 'जाति' है कि जाती नहीं. ये बात पहले भी सच थी और शायद 'विकास' के इस दौर में भी. क्या है बिहार में इस बार गठबंधन और जातीय समीकरण. क्या इस बार महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव बदलाव की बयार बहा सकेंगे, क्या नीतीश एंटी इनकमबेंसी और चिराग फैक्टर से पार पा सकेंगे? देखिए दिलचस्प बिहार चुनाव की खास एनालिसिस विक्रम चंद्रा के अनुभवी चश्मे से.