सीमा पर तनाव के बीच सैनिकों को हटाने पर सहमति बनने के बावजूद, चीन ने अबतक कई इलाकों से अपनी सेना को पीछे नहीं बुलाया है. जाहिर है इससे जो तनाव घटता नजर आ रहा था, उसपर फिलहाल विराम लग गया है. तो वहीं अब अमेरिका-चीन के बीच भी कोल्ड वॉर चरम पर है. आज अमेरिका ने चीन को दो टूक कह दिया कि वो ह्यूस्टन में अपना दूतावास बंद करे, तो चीन ने भी पलटवार की धमकी दी है. चीन की वजह से भारत-अमेरिका रिश्ते भी परवान चढ़े हैं और इसी का नतीजा है कि चीन से लोहा लेने के लिए अमेरिकी नेवल जहाज निमित्ज़ भारतीय समंदर में पहुंच चुका है. दुनियाभर में चीन के खिलाफ होती गोलबंदी के बीच अब सवाल उठ रहा है कि, क्या वक्त आ गया है कि भारत खुलकर एंटी चीन अलायंस का हिस्सा बन जाए?