विक्रम चंद्रा के साथ देखिए एंटी चीन अलायंस पर क्या हो भारत का रुख?

Updated : Jul 22, 2020 20:41
|
Editorji News Desk

सीमा पर तनाव के बीच सैनिकों को हटाने पर सहमति बनने के बावजूद, चीन ने अबतक कई इलाकों से अपनी सेना को पीछे नहीं बुलाया है. जाहिर है इससे जो तनाव घटता नजर आ रहा था, उसपर फिलहाल विराम लग गया है. तो वहीं अब अमेरिका-चीन के बीच भी कोल्ड वॉर चरम पर है. आज अमेरिका ने चीन को दो टूक कह दिया कि वो ह्यूस्टन में अपना दूतावास बंद करे, तो चीन ने भी पलटवार की धमकी दी है. चीन की वजह से भारत-अमेरिका रिश्ते भी परवान चढ़े हैं और इसी का नतीजा है कि चीन से लोहा लेने के लिए अमेरिकी नेवल जहाज निमित्ज़ भारतीय समंदर में पहुंच चुका है. दुनियाभर में चीन के खिलाफ होती गोलबंदी के बीच अब सवाल उठ रहा है कि, क्या वक्त आ गया है कि भारत खुलकर एंटी चीन अलायंस का हिस्सा बन जाए?

एडिटरजीभारतसीमा पर तनावविक्रम चंद्राअमेरिका

Recommended For You