Women's T20 CWC के सेमीफाइनल की लाइन-अप तय, इंग्लैंड से भिड़ेगा इंडिया

Updated : Mar 04, 2020 12:02
|
Editorji News Desk

Women's T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की लाइनअप तय हो चुकी है... पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी... वहीं दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा... ये चौथी बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल में पहुंची है... इससे पहले खेले तीनों सेमीफाइनल में उसे मुंह की खानी पड़ी थी... यानी, पहली बार फाइनल खेलना है तो इतिहास को बदलना होगा... भारत की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल है... क्योंकि उसका सामना इंग्लैंड से है... जिसके खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में उसने कभी जीत दर्ज नहीं की है.. अब तक खेले 5 मुकाबलों में इंडिया को इंग्लैंड ने धूल चटाई है... यही रामकहानी दूसरे सेमीफाइनल की भी है... जहां ऑस्ट्रेलिया से साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 बार भिड़ा है... लेकिन हर बार हारा है... यानी फाइनल खेलने के लिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.. हालांकि, अगर मैच बारिश से धुलता है तो वैसी सूरत में भारत और साउथ अफ्रीका ग्रुप स्टेज पर टॉप पर होने की वजह से सीधे फाइनल में पहुंच जाएंगे. 

भारत बनाम इंग्लैंडINDvsENG

Recommended For You