वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स का आयोजन अब 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच किया जाएगा... इस चैंपियनशिप्स का आयोजन पहले अगस्त 2021 में 6 से 15 तारीख के बीच होना था... लेकिन कोरोना वायरस के चलते टोक्यों ओलिंपिक की बढ़ी तारीखों के मद्देनज़र क्लैश से बचने के लिए इसे भी एक साल के लिए आगे खिसका दिया गया है...