टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैरान हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर दुखी हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल हिल से गए हैं. और, ये सब इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. रुपहले पर्दे पर सुशांत ने जिस अंदाज में धोनी के किरदार को जिया उसके बाद उनके फैंस और दोस्तों की तादाद क्रिकेट जगत में भी बढ़ गई. यही वजह है कि जब ज़िंदगी की पिच अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए रील लाइफ धोनी अपना विकेट फेंक कर चला गया तो क्रिकेट की दुनिया के तमाम खिलाड़ी हताश हो गए. सुशांत की मौत पर शोक जताने वालों में सचिन, विराट, रोहित, युवराज और पंड्या जैसे क्रिकेटर्स तो शामिल रहे ही, उनकी लोकप्रियता ने पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को भी अपना हमदर्द बना लिया. सभी क्रिकेटर्स के ट्वीट में बस हैरानी की झलक है और दुखों का अंबार.