अंपायर से बहस विराट पर पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना

Updated : Jun 23, 2019 17:07
|
Editorji News Desk
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जरूरत से ज्यादा अपील करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. आईसीसी की नियम के अनुसार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खिलाड़ी द्वारा अत्यधिक अपील करने पर जुर्माना लगाया जाता है. साथ ही विराट ने अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर में अंपायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू की अपील की थी. अंपायर से खराब बर्ताव करने की वजह से आईसीसी ने विराट के खिलाफ यह कदम उठाया है.
अफगानिस्तानआईसीसीविराटकोहलीआचारसंहिता

Recommended For You