डेटा खपाने में दुनियाभर में नंबर 1 बने भारतीय

Updated : Jun 21, 2019 22:03
|
Editorji News Desk
भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग इस वक्त पूरी दुनिया में हर महीने सबसे ज्यादा डेटा खर्च कर रहे हैं. ये खुलासा हुआ है जून 2019 की एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में. एरिक्सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में स्मार्टफोन यूजर हर महीने औसतन 9.8GB डेटा की खपत कर रहे हैं जो कि 2024 तक बढ़कर 18 GB तक पहुंच सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक खपत में ये इजाफा हुआ है बढ़ते वीडियो कंटेंट के इस्तेमाल की वजह से. रिपोर्ट के मुताबिक LTE सब्सक्रिप्शन के बढ़ते नंबर्स, सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा दिए जा रहे आकर्षक डेटा प्लान्स और युवाओं में वीडियो देखने के बढ़ते चलन की वजह से डेटा खपत में वृद्धि हुई है.
इंटरनेशन डेटा कॉरपोरेशनडेटाइंटरनेटसेवाएंइंटरनेटस्मार्टफोनभारत

Recommended For You