Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन अब इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानि ISRO द्वारा डेवेलप किए गए नैविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टलेशन यानि NavIC को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगी. NavIC नैविगेशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली GPS टेक्नॉलजी का देसी वर्जन है.जानकारी के अनुसार NavIC जीपीएस से भी ज्यादा ऐक्यूरेट होगा जिसकी पोजिशन ऐक्यूरेसी 5 मीटर की होगी. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में इसरो द्वारा बनाए गए NavIC सैटलाइट नैविगेशन सिस्टम को लॉन्च किया था और अब यह स्मार्टफोन्स में आने के लिए तैयार है.