Redmi K20 और K20 Pro भारत में लॉन्च, 8GB रैम, जानें खास फीचर्स

Updated : Jul 17, 2019 18:31
|
Editorji News Desk
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च कर दिया है. भारत में इन दोनों फोन की बिक्री 22 जुलाई से शुरू होगी. आप इन्हें फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे. शाओमी के फ्लैगशिप फोन K20 Pro की बात करें तो ये कम कीमत में OnePlus7 Pro का मुकाबला करता है. इसमें वो सारे फीचर्स है, जो इसे एक बेहतरीन फ्लैगशिप डिवाइस बनाते है. स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, 6.39-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, पॉप सेल्फी कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी से लैस ये स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध ज्यादातर फ्लैगशिप फोंस को मात दे सकता है. K20 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये होगी. वहीं Redmi K20 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 है.
6GB रैमलॉन्चवेरियंट्स

Recommended For You