स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi इस साल से अपने स्मार्टफोन में ISRO की रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम तकनीक NavIC का इस्तेमाल करेगी. नेवीगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन (NavIC) के इस्तेमाल से किसी भी लोकेशन की सटीक जानकारी हासिल की जा सकेगी. NavIC के लिए कुल 8 इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटलाइट्स (IRNS) काम कर रहे हैं और लगातार लोकेशन से जुड़ा डेटा जुटा रहे हैं. GPS की तरह ही NavIC नेविगेशन सिस्टम भी ड्राइवर्स को विजुअल टर्न-बाइ-टर्न वॉइस इंस्ट्रक्शन भी देगा. NavIC प्राइमरी सर्विस एरिया में 20 मीटर तक की पोजिशनिंग की सही जानकारी देने में मदद करेगा. इसके लिए कंपनी जल्द ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ नाविक सिस्टम को सपोर्ट करने वाला फोन लॉन्च करेगा.