पूर्व बीजेपी नेता और देश के वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है, मंदी की वजह से केंद्र सरकार दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. अहमदाबाद में CAA और NRC के विरोध में निकाली गई गांधी शांति यात्रा के दौरान शनिवार को सिन्हा ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि सरकार इकोनॉमी की दिक्कतों को नजरअंदाज करती रही है और फिर आंकड़ों में हेरफेर कर ये जताना चाहती है कि सब कुछ ठीक है. लेकिन हमेशा आंकड़ों में हेरफेर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाने के लिए ही मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून लाई है. अर्थव्यवस्था फेल हो चुकी है और मोदी सरकार नहीं चाहती कि लोग सवाल पूछें.