दिवालिया होने के कगार पर है मोदी सरकार: यशवंत सिन्हा

Updated : Jan 19, 2020 08:41
|
Editorji News Desk

पूर्व बीजेपी नेता और देश के वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है, मंदी की वजह से केंद्र सरकार दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. अहमदाबाद में CAA और NRC के विरोध में निकाली गई गांधी शांति यात्रा के दौरान शनिवार को सिन्हा ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि सरकार इकोनॉमी की दिक्कतों को नजरअंदाज करती रही है और फिर आंकड़ों में हेरफेर कर ये जताना चाहती है कि सब कुछ ठीक है. लेकिन हमेशा आंकड़ों में हेरफेर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाने के लिए ही मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून लाई है. अर्थव्यवस्था फेल हो चुकी है और मोदी सरकार नहीं चाहती कि लोग सवाल पूछें.

नागरिकता संशोधन कानूनयशवंत सिन्हाCAA-NRC

Recommended For You