रडार वाले बयान पर चौतरफा घिरे मोदी, येचुरी ने की EC से शिकायत

Updated : May 12, 2019 22:52
|
Editorji News Desk
बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर दिए रडार वाले बयान पर मोदी फंसते जा रहे है. पहले सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए और अब सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर एक्शन लेने की बात कही है. येचुरी का कहना है कि इंटरव्यू में मोदी ने वोटरों को लुभाने के लिए संवेदनशील सैन्य मिशन के बारे में जानकारी दी. साथ ही येचुरी ने ट्वीट भी किया कि मोदी के शब्द बेहद शर्मनाक है, क्योंकि ये हमारी वायु सेना को अनभिज्ञ बताने के साथ उनका अपमान करता है. और कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं करेगा. यही नहीं येचुरी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि मोदी चुनाव का मखौल उड़ा रहे हैं. चुनाव आयोग सोचता है कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुनावी प्रक्रिया से ऊपर हैं
मोदीट्वीटरडारबालाकोट एयर स्ट्राइकपीएमनरेंद्रमोदीबयानबाजीट्रोलसीतारामयेचुरीसोशल मीडिया

Recommended For You