बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को एक बार फिर कर्नाटक के मुखयमंत्री के तौर पर शपथ ली. वो चौथी बार राज्य के सीएम बने हैं. कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ा दल है और इसी के चलते उन्हें सरकार बनाने का न्योता मिला. येदियुरप्पा को 31 जुलाई को बहुमत साबित करना है और यही बीजेपी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. दरअसल बीजेपी राज्य में सबसे बड़ा दल जरूर है लेकिन बहुमत उसके पास भी नहीं है. ऐसे में येदियुरप्पा सरकार जादुई संख्या को कैसे पाती है ये देखना दिलचस्प होगा. मई 2018 के विधानसभा में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था और कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिल कर सरकार बनाई थी.