हाथरस कांड में बुरी तरह घिरी यूपी सरकार और प्रशासन ने अब आगरा FSL के हवाले से दावा किया है कि पीड़िता के साथ तो रेप ही नहीं हुआ, उसकी मौत तो चोट की वजह से हुई है. आपको बता दें कि पहले हाथरस पुलिस ने पीड़िता के साथ चोट की ही बात से इनकार किया था. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि फिर आधी रात में पीड़िता के शव को इतनी हड़बड़ाहट में क्यों जला दिया गया, परिवार को शव तक क्यों नहीं सौंपा. इस मुद्दे पर घिरी योगी सरकार ने गुरुवार को राहुल और प्रियंका गांधी को हाथरस नहीं जाने दिया, राहुल गांधी के साथ तो धक्कामुक्की तक की गई जिसमें वो गिर पड़े. देखिए ये और दूसरी तमाम बड़ी खबरें विक्रम के साथ