चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया 'सबसे बड़ा बजट', सबको साधा

Updated : Feb 07, 2019 16:11
|
Editorji News Desk
आम चुनाव से पहले योगी सरकार ने गुरुवार को यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया. 4.79 लाख करोड़ रुपए के बजट से योगी ने सबको साधाने की कोशिश की है. इसमें हिंदू तीर्थस्थलों के विकास के लिए खुलकर पैसा दिया गया है, तो वहीं मदरसों के आधुनिकीकरण और मुस्लिम बच्चों के लिए वजीफे का ऐलान भी किया. बजट में कानपुर, बनारस और आगरा में भी मेट्रो ले जाने की बात है. योगी ने धार्मिक एजेंडे के साथ ही महिलाओं, युवाओं और किसानों को विशेष तरजीह दी. 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने पर इसमें जोर दिया गया है।
हिंदूयुवाओंयोगीआदित्यनाथमहिलाकिसानोंमदरसों

Recommended For You