YSR कांग्रेस चीफ जगन रेड्डी पर एयरपोर्ट पर चाकू से हमला

Updated : Oct 25, 2018 15:13
|
Editorji News Desk
YSR कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी को विशाखापत्तनम के विजाग हवाई अड्डे पर धारदार चाकू से हमला किया गया है....चोट उनके बाईं हाथ पर लगी है... तस्वीरो में शरीर पर खुन के धब्बे दिखाई दे रहे हैं.....खबरों के मुताबिक वीआईपी लाइंज में इंतेजार कर रहे रेड्डी पर वेटर ने सेल्फी लेने के बहाने हमला किया है...जगन मोहन रेड्डी तो खतरे से बाहर हैं लेकिन हमले का कारण अबतक नही पता चला है.....
विशाखापटनमचाकूएयरपोर्टजगनमोहनरेड्डी

Recommended For You