चुनावी रैलियों पर लगी रोक के बीच यूपी चुनाव के लिए आज PM मोदी पहली बड़ी वर्चुअल चुनावी रैली करेंगे. इस बेहद हाईटेक रैली में प्रधानमंत्री शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के लोगों को संबोधित करेंगे. BJP का दावा है कि इस रैली में 30 लाख लोग जुड़ेंगे
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मैनपुरी की करहल सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अखिलेश यादव के साथ सपा के कई दूसरे उम्मीदवार भी आज नामांकन दाखिल करेंगे.
पंजाब में आज कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बरनाला भदौड़ सीट से, सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से और प्रकाश सिंह बादल लंबी से नॉमिनेशन भरेंगे. मुख्यमंत्री चन्नी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की सहयोगी निषाद पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अहम ये है कि पार्टी ने कालपी सीट से छोटे सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो हाल ही में बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे
Assembly Election 2022: यूपी के गाजियाबाद में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने किया बीजेपी के लिए प्रचार. गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी, नकली गांधी हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाली योगी सरकार महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है.
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अपर्णा ने समाचार पत्र की खबर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस कह रही है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' लेकिन इस आर्टिकल के मुताबिक, पंजाब महिला कांग्रेस प्रमुख बलवीर रानी सोढ़ी ने कहा है कि वहां टिकट बंटवारे में महिलाओं को दरकिनार किया गया. अपर्णा ने कहा कि प्रियंका सिर्फ नारे देती हैं, करती कुछ नहीं हैं.
हापुड़ में योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज फिर से दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने की मंशा से आई है. उन्होंने कहा कि लोक कल्याण, गरीब कल्याण से इनका कोई लेना-देना नहीं है. विकास, सुशासन का कोई विकल्प नहीं हो सकता है. सरकार के पास हर समस्या का समाधान होना चाहिए. एसपी-बीएसपी की सरकार सिर्फ अंधेरा देती थी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 2 फरवरी को देहरादून में जारी करेंगे पार्टी का घोषणापत्र
आगरा, उत्तर प्रदेशः केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आगरा के जगन्नाथ पुरम में डोर टू डोर कैंपेन किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में किया चुनाव प्रचार. धामी ने कहा कि उत्तराखंड को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमारे पास विजन हैं. 2017 से पहले, यहां की सरकार आंख मूंद लेती थी और जहां हो सके लूट मच जाती थी. हम एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो पीएम मोदी के साथ मिलकर काम कर सकती है.
अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम सिंह मजीठिया पर फिर निशाना साथा. सिद्धू ने कहा कि वह पर्चा माफिया हैं. उन्होंने कई लोगों के खिलाफ केस किए हैं. मैंने किसी के भी खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं किया है. ये सब जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत और सुरक्षित सरकार देगी और हम ही पंजाब में सरकार बनाएंगे. बता दें कि सिद्धू के सामने मजीठिया ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
रामपुर की स्वार सीट से एसपी उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि मुझपर नजर रखी जा रही है. झूठे केस में मुझे जेल में बंद करने की साजिश रची गई है. स्वार और रामपुर से बीजेपी कैंडिडेट मुझे सड़क हादसे में मारने की साजिश रच सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा किया. 370 को हटाकर दिखाया. उन्होंने (विपक्ष ने) गुंडों को पनाह दी. योगी सरकार के शासनकाल में कोई दंगा नहीं हुआ.