IPL 2022 CSK vs SRH Live score Update Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Match 17 Highlights : IPL 2022 के 17वें मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) से है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चेन्नई ने 20 ओवर खत्म होने के बाद 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए और हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Chennai Super Kings (Playing XI): Robin Uthappa, Ruturaj Gaikwad, Moeen Ali, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja(c), Shivam Dube, MS Dhoni(w), Dwayne Bravo, Chris Jordan, Maheesh Theekshana, Mukesh Choudhary
Sunrisers Hyderabad (Playing XI): Abhishek Sharma, Kane Williamson(c), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran(w), Shashank Singh, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar, Marco Jansen, Umran Malik, T Natarajan
राहुल त्रिपाठी ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार अपनी टीम को पहली जीत का स्वाद चखाया. अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों पर 75 रनों की नायाब पारी खेली. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए.
हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. अभिषेक और राहुल ने छक्कों-चौकों की बदौलत हैदराबाद को जीत के बहुत करीब ला दिया है.
अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 गेंदों पर 71 रन बना लिए हैं. दूसरी ओर राहुल त्रिपाठी भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं.
हैदराबाद ने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया है. SRH को जीत के लिए 36 गेंदों पर 47 रन बनाने हैं.
चेन्नई लंबे समय से विकेट की तलाश में थी और केन विलियमसन के रूप में उन्हें पहली सफलता मिली. विलियमसन 40 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए.
12वां ओवर चेन्नई के लिए महंगा साबित हुआ. ओवर की आखिरी गेंद में अभिषेक शर्मा ने शानदार छक्का जड़ा.
10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोये 69 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 34 गेंदों में 24 तो अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर इस मैच में हैदराबाद का पहला छक्का जड़ा. 6 ओवरों बाद हैदराबाद का स्कोर 37-0 रहा.
155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद ने शुरुआत के 4 ओवरों में बिना वीके खोए 5.75 की औसत से 23 रन बनाए. केन विलियमसन ने 14 गेंदों में 7 तो अभिषेक शर्मा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए.
चेन्नई के गेंदबाजों ने शुरुआत के 2 ओवरों में सधी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. हैदराबाद ने 2 ओवरों में सिर्फ 6 रन बनाए.
155 रनों ेक लक्ष्य का पीछा करने के लिए हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है.
चेन्नई ने 20 ओवरों में 154 रन बनाए और हैदराबाद के लिए 155 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा केन विलियमसन को कैच थमा बैठे और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
जडेजा ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ फैंस के चेहरों पर खुशी बिखेर दी. 19वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 14 रन चुराए.
चेन्नई को छठा झटका लगा. चेन्नई की उम्मीद धोनी मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी जेनसन की गेंद पर उमरान मालिक को आसान कैच दे बैठे.
मोईन अली के बाद हैदराबाद को पांचवी सफलता मिली. शिवम दुबे उमरान मलिक को कैच दे बैठे और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मार्करम ने चेन्नई को मोईन अली के रूप में बड़ा झटका दिया. मोईन अली 15वें मैच की तीसरे गेंद पर त्रिपाठी को कैच दे बैठे और 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अंबाती रायडू 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्करम को कैच दे बैठे और 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रायडू का विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया. 14वें ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100-3 रहा.
चेन्नई ने 12 ओवरों में 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. मोईन अली और अंबाती रायडू फ़िलहाल पारी को संभाल रहे हैं. मोईन ने 26 तो अंबाती ने 27 रन बनाए हैं.
पहले पावरप्ले में 2 विकेट गिरने के बाद मोईन अली और अम्बाती रायडू पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और 9 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 63-2 हो गया है.
उथप्पा के बाद ऋतुराज गायकवाड़ टी नटराजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और उन्हें 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. फिलहाल क्रीज पर मोईन अली और अंबाती रायडू खेल रहे हैं.
चेन्नई को पहला झटका लगा और उथप्पा 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
चेन्नई की तरफ से रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है. दोनों ने 3 ओवरों में टीम के लिए 25 रन जोड़े हैं.
Chennai Super Kings (Playing XI): Robin Uthappa, Ruturaj Gaikwad, Moeen Ali, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja(c), Shivam Dube, MS Dhoni(w), Dwayne Bravo, Chris Jordan, Maheesh Theekshana, Mukesh Choudhary
Sunrisers Hyderabad (Playing XI): Abhishek Sharma, Kane Williamson(c), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran(w), Shashank Singh, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar, Marco Jansen, Umran Malik, T Natarajan
हैदराबाद की प्लेइंग XI में रोमारियो शेफर्ड और अब्दुल समाद की जगह शशांक सिंह और मार्को जेनसन की एंट्री हुई है. वहीं चेन्नई की तरफ से प्रिटोरियस की जगह तीक्ष्णा आज का मैच खेलेंगे.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चेन्नई पहली पारी की शुरुआत करेगी.
अभी कुछ समय बाद दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा. टॉस ने आईपीएल की शुरूआती मैचों में अहम भूमिका निभाई है. देखते हैं टॉस की बाजी किसके हाथ लगती है.
नमस्ते! आप का स्वागत है आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. आज मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेगी. बता दें कि चेन्नई ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में मिली हार की वजह से पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम IPL 2022 की पहली जीत का स्वाद चखती है.