T20 World Cup 2022, IND vs ZIM Highlights: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से रौंदा, ग्रुप को टॉप कर टीम इंडिया ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

Updated : Nov 06, 2022 19:20 IST

T20 World Cup 2022, IND vs ZIM Highlights: 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 76 रनों से हराया. भारत से मिले 187 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 115 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की ओर से सिकंदर रजा ने 34 सर्वाधिक रन बनाए. गेंदबाजी में अश्विन ने तीन और शमी, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप 1 को टॉप करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली है, जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड से होगा.

इससे पहले टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, आखिरी के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने धांसू बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

भारत vs जिम्बाब्वे हेड टू हेड

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल 7 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि दो मैच जिम्बाब्वे भी जीतने में कामयाब रहा है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी टी-20 मैच 22 जून 2016 को खेला गया था, जहां भारत को रोते-धोते 3 रनों से जीत मिली थी.

ICC T20 World Cup 2022 का भारत में सीधा प्रसारण

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार हैं. आप भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर देख सकते हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग

Disney+Hotstar 6 नवंबर को IND बनाम ZIM मैच का सीधा प्रसारण कर रहा है.

T20 World Cup 2022, PAK vs BAN Highlights: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 41वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम को बांग्लादेश से 128 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

पाकिस्तान vs बांग्लादेश हेड टू हेड

टी-20 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अभी तक 17 मुकाबले हुए हैं. इसमें बाबर आजम की टीम को 15 में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में जीत बांग्लादेश को मिली है.

T20 World Cup 2022, SA vs NED HIGHLIGHTS

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें चोकर्स कहा जाता है. टीम र​विवार को नीदरलैंड जैसी टीम से हारकर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. उसे नीदरलैंड के खिलाफ सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में 13 रनों से हार मिली. इस तरह अफ्रीकी टीम के पांच मैचों में सिर्फ पांच प्वॉइंट्स ही रहे. इसके साथ ही अब उसका नेट रनरेट घटकर +0.864 हो गया है. साउथ अफ्रीका टीम के बाहर होते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 

Nov 06, 2022 16:56 IST

IND vs ZIM LIVE: एक और बड़ी जीत

Nov 06, 2022 16:56 IST

IND vs ZIM LIVE: इंग्लैंड से होगी सेमीफाइनल में भिड़ंत

Nov 06, 2022 16:50 IST

IND vs ZIM LIVE: शान से सेमीफाइनल में टीम इंडिया

ग्रुप 1 को टॉप करते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री ली है. जिम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने 71 रनों से रौंद डाला है. 187 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 115 रन बनाकर आउट हुई है.

Nov 06, 2022 16:47 IST

IND vs ZIM LIVE: रजा की पारी का भी हुआ अंत

जीत की एकदम दहलीज पर खड़ी है अब टीम इंडिया. सिकंदर रजा भी पवेलियन लौट गए हैं. 

Nov 06, 2022 16:42 IST

IND vs ZIM LIVE: अश्विन का मेलबर्न में चला जादू

Nov 06, 2022 16:41 IST

IND vs ZIM LIVE: जीत की दहलीज पर टीम इंडिया

अश्विन की झोली में एक और विकेट आ गया है और नगारावा भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. अब टीम इंडिया जीत से महज दो विकेट दूर है.

Nov 06, 2022 16:39 IST

IND vs ZIM LIVE: अश्विन की झोली में आई एक और विकेट

टीम इंडिया के हाथ सातवीं सफलता लग गई है और मास्कजदा सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने हैं. अश्विन की झोली में यह दूसरा विकेट आया है. अब यहां से भारतीय टीम की जीत पक्की लग रही है.

Nov 06, 2022 16:30 IST

IND vs ZIM LIVE: छठा झटका जिम्बाब्वे को लगा है

रयान बर्ल और सिकंदर रजा की अर्धशतकीय पारी का अंत अश्विन ने कर दिया है. जिम्बाब्वे को छठा झटका लग गया है. 

Nov 06, 2022 16:19 IST

IND vs ZIM LIVE: 10 ओवर बाद जिम्बाब्वे 59/5

10 ओवर का खेल हो चुका है और जिम्बाब्वे ने स्कोर बोर्ड पर 59 रन लगा दिए हैं. सिकंदर रजा अकेले टीम की ओर से लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और 9 गेंदों में 15 रन बना चुके हैं. रयान बर्ल भी उनका साथ 14 रन बनाकर निभा रहे हैं.

Nov 06, 2022 16:05 IST

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे की आधी टीम लौटी पवेलियन

जिम्बाब्वे की अब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और मुनयोंगा को शमी ने चलता कर दिया है.मुनयोंगा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए हैं.

Nov 06, 2022 16:01 IST

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे ने गंवाया चौथा विकेट

हार्दिक पांड्या ने जिम्बाब्वे को चौथा झटका दे दिया है. क्रेग एर्विन भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 13 रन बनाकर आउट हुए हैं.

Nov 06, 2022 15:54 IST

IND vs ZIM LIVE: शमी ने दिलाई सफलता

मोहम्मद शमी ने सीन विलियम्स को भी पवेलियन की राह दिखा दी है. विलियम्स 8 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने हैं. जिम्बाब्वे के स्कोर बोर्ड पर छह ओवर के पावरप्ले में महज रन लगे हैं 28 और तीन विकेट टीम गंवा चुकी है.

Nov 06, 2022 15:41 IST

IND vs ZIM LIVE: किंग कोहली का जोरदार कैच

Nov 06, 2022 15:38 IST

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे के बल्लेबाज कर रहे संघर्ष

तीन ओवर बीत चुके हैं और जिम्बाब्वे की हालत खस्ता है. स्कोर बोर्ड पर महज 7 रन लगे हैं और दो बड़े विकेट टीम पहले ही गंवा चुकी है. भुवी और अर्शदीप की जोड़ी एकदम कहर बरपा रही है.

Nov 06, 2022 15:32 IST

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका

ओवर नंबर 2 और विकेट नंबर भी दो. अर्शदीप सिंह ने दिलाई है टीम इंडिया को दूसरी सफलता और चकाब्वा क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. स्कोर बोर्ड पर रन भी 2 हैं और विकेट भी दो इस समय.

Nov 06, 2022 15:26 IST

IND vs ZIM LIVE: टीम इंडिया को लगा पहला झटका

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पारी की पहली ही गेंद पर सफलता दिला दी है. माधेवेरे को बिना खाता खोले भुवी ने पवेलियन की राह दिखा दी है. पहला ओवर मेडन फेंका है भुवनेश्वर ने और गेंद हवा में लहरा रही है.

Nov 06, 2022 15:22 IST

IND vs ZIM LIVE: एक और धमाका सूर्या के बल्ले से

Nov 06, 2022 15:12 IST

IND vs ZIM LIVE: ओह सूर्या वॉट ए शॉट

Nov 06, 2022 15:12 IST

IND vs ZIM LIVE: टीम इंडिया ने रखा 187 रनों का लक्ष्य

सूर्या की 25 गेंदों में खेली गई 61 रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 186 रन टांग दिए हैं. जीत के लिए जिम्बाब्वे को 187 रन बनाने होंगे. 

Nov 06, 2022 15:07 IST

IND vs ZIM LIVE: सूर्या का तूफानी फिफ्टी

23 गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी फिफ्टी पूरी कर ली है. एक और कमाल की पारी सूर्या के बल्ले से मेलबर्न के मैदान पर. टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ चली है.

Nov 06, 2022 15:05 IST

IND vs ZIM LIVE: हार्दिक की पारी का अंत

166 के स्कोर पर टीम इंडिया ने गंवाया है हार्दिक पांड्या का बड़ा विकेट. हार्दिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं.

Nov 06, 2022 15:03 IST

IND vs ZIM LIVE: 19 ओवर बाद टीम इंडिया 166/4

19 ओवर का खेल हो चुका है और हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. सूर्या फिनिशिंग टच दे रहे हैं और महज 21 गेंदों में 43 पर पहुंच चुके हैं, जबकि हार्दिक ने 18 रन जड़ दिए हैं.

Nov 06, 2022 14:58 IST

IND vs ZIM LIVE:सूर्या-हार्दिक जमा रहे रंग

17 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 137 रन लग चुके हैं. सूर्यकुमार 24 और हार्दिक पांड्या 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Nov 06, 2022 14:54 IST

IND vs ZIM LIVE: 16 ओवर बाद टीम इंडिया 125/4

16 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 125 रन लगा दिए हैं. सूर्यकुमार यादव 14 और हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 06, 2022 14:39 IST

IND vs ZIM LIVE: राहुल की एक और दमदार पारी

Nov 06, 2022 14:37 IST

IND vs ZIM LIVE: पंत भी चले पवेलियन

टीम इंडिया ने एकसाथ तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं. कोहली, राहुल के बाद अब ऋषभ पंत भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. पंत के खाते में आए सिर्फ तीन रन. 

Nov 06, 2022 14:30 IST

IND vs ZIM LIVE: फिफ्टी लगाकर राहुल लौटे पवेलियन

34 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही केएल राहुल की पारी का अंत हो गया है. राहुल 35 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए हैं. नए बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं.

Nov 06, 2022 14:26 IST

IND vs ZIM LIVE: कोहली चले पवेलियन

विराट कोहली की पारी का अंत सीन विलियम्स ने कर दिया है. कोहली 25 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं. नए बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे हैं.

Nov 06, 2022 14:19 IST

IND vs ZIM LIVE: राहुल-कोहली के कंधों पर बड़े स्कोर की जिम्मेदारी

Nov 06, 2022 14:18 IST

IND vs ZIM LIVE: कोहली-राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

विराट कोहली और केएल राहुल के बीच अर्धशतीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. 10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 79 रन लग चुके हैं. राहुल 29 गेंदों में 41 रन बना चुके हैं, जबकि कोहली 22 पर खेल रहे हैं.

Nov 06, 2022 14:12 IST

IND vs ZIM LIVE: राहुल-कोहली ने जमाया रंग

9 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 71 रन लग चुके हैं. विराट कोहली 20 और केएल राहुल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 06, 2022 14:01 IST

IND vs ZIM LIVE: टीम इंडिया के नाम रहा पावरप्ले

छह ओवर का पावरप्ले का खत्म हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 46 रन लग चुके हैं. विराट कोहली 10 और केएल राहुल 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं और धीरे ही सही पर रफ्तार पकड़ रहे हैं.

Nov 06, 2022 13:52 IST

IND vs ZIM LIVE: कप्तान रोहित चले पवेलियन

भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लग गया है. रोहित एकबार फिर अपने फैन्स को निराश करते हुए महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं और जोरदार चौका जड़कर पहली ही गेंद पर अपना खाता खोला है.

Nov 06, 2022 13:44 IST

IND vs ZIM LIVE: राहुल ने खोले हाथ

केएल राहुल के बल्ले से निकला है पारी का पहला छक्का. मेलबर्न में चौके-छक्कों की शुरुआत हो चुकी है. पिछले ओवर में रोहित ने हाथ खोले थे और अब राहुल रंग जमा रहे हैं. तीन ओवर का खेल हो चला है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 18 रन लग गए हैं. राहुल 11 और रोहित 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 06, 2022 13:39 IST

IND vs ZIM LIVE: कप्तान रोहित ने खोले हाथ

दूसरे ओवर का अंत कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन चौके के साथ किया है. रोहित पहुंच गए हैं 5 पर और राहुल उनका साथ खाता खोलकर निभा रहे हैं. टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 2 ओवर के बाद 6 रन लग चुके हैं.

Nov 06, 2022 13:35 IST

IND vs ZIM LIVE: राहुल ने खेला पहला ओवर मेडन

पहला ओवर मेडन रहा है. केएल राहुल छह गेंदों में कई दफा बीट हुए हैं. टीम इंडिया आज कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. अबतक रोहित का बल्ला चला नहीं है इस मेगा इवेंट में. 

Nov 06, 2022 13:20 IST

IND vs ZIM LIVE: दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बदलाव किया है, जहां विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.

Nov 06, 2022 13:27 IST

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

Nov 06, 2022 13:26 IST

IND vs ZIM LIVE: भारत की प्लेइंग इलेवन

Nov 06, 2022 13:10 IST

IND vs ZIM LIVE: भारत ने जीता टॉस

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Nov 06, 2022 13:00 IST

PAK vs BAN LIVE: पांच विकेट से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम को बांग्लादेश से 128 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Nov 06, 2022 12:52 IST

PAK vs BAN LIVE: इस तरह आउट हुए बाबर आजम

Nov 06, 2022 12:10 IST

PAK vs BAN LIVE: विकेट के लिए तरसे बांग्लादेश के गेंदबाज

पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया है. टीम ने 10 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं. इस समय मोहम्मद रिजवान 31, जबकि बाबर आजम 25 रन बनाकर नाबाद हैं.

Nov 06, 2022 11:53 IST

PAK vs BAN LIVE: रिजवान ने जड़े लगातार चौके

Nov 06, 2022 11:52 IST

PAK vs BAN LIVE: बाबर-रिजवान की अच्छी बल्लेबाजी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है. टीम ने पांच ओवरों में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं. इस समय रिजवान 25, जबकि कप्तान बाबर 8 रन बनाकर नाबाद हैं.

Nov 06, 2022 11:52 IST

PAK vs BAN LIVE: बाबर-रिजवान की अच्छी बल्लेबाजी

Nov 06, 2022 11:44 IST

PAK vs BAN LIVE: बांग्लादेश ने गंवाया बड़ा मौका

Nov 06, 2022 11:43 IST

तीन ओवरों के बाद पाकिस्तान 15-0

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने सधी शुरुआत की है. टीम ने तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. इस समय बाबर आजम 6 और मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर नाबाद हैं.

Nov 06, 2022 11:41 IST

PAK vs BAN LIVE: पाकिस्तान की पारी शुरू

कप्तान बाबर आजम और मोहमद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी का आगाज किया है. बांग्लादेश टीम की ओर से तस्कीन अहमद ने बॉलिंग की शुरुआत की है.

Nov 06, 2022 11:28 IST

PAK vs BAN LIVE: शाहीन ने किया करियर का बेस्ट प्रदर्शन

Nov 06, 2022 11:20 IST

PAK vs BAN LIVE: पाकिस्तान को मिला 128 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजी की एक न चली. बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में 127 रन बनाए हैं. टीम के लिए नजमुल शंटो ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 22 रन देकर चार विकेट झटके हैं.

Nov 06, 2022 11:11 IST

PAK vs BAN LIVE: रनों के लिए तरस रहे बांग्लादेश के बल्लेबाज

पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. 18 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 109-6 है. इस समय अफीफ हुसैन 14 रन बनाकर नाबाद हैं.

Nov 06, 2022 10:58 IST

PAK vs BAN LIVE: इस तरह आउट हुए नजमुल शंटो

Nov 06, 2022 10:56 IST

PAK vs BAN LIVE: बांग्लादेश के 100 रन पूरे

बांग्लादेश की टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम ने यह आंकड़ा 16वें ओवर में पार किया. हालांकि इस बीच टीम के चार विकेट गिर चुके हैं.

Nov 06, 2022 10:44 IST

PAK vs BAN LIVE: शादाब खान का 'डबल अटैक'

Nov 06, 2022 10:43 IST

PAK vs BAN LIVE: फिफ्टी जड़कर आउट हुए नजमुल शंटो

बांग्लादेश टीम के लिए एकतरफा संघर्ष कर रहे नजमुल शंटो की पारी का अंत हो गया है. उन्होंने 48 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली.

Nov 06, 2022 10:33 IST

PAK vs BAN LIVE: शाकिब अल हसन बिना खोले आउट

बांग्लादेश को लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे हैं. पहले सौम्य सरकार आउट हुए और अब कप्तान शाकिब अल हसन बिना खोले शादाब खान की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 11 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 74-3 है.

Nov 06, 2022 10:31 IST

PAK vs BAN LIVE: शादाब ने तोड़ी 52 रनों की साझेदारी

पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. सरकार ने 17 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही सरकार की नजमुल शंटो संग 52 रनों की साझेदारी का अंत हो गया है.

Nov 06, 2022 10:05 IST

PAK vs BAN LIVE: सौम्य सरकार का जोरदार सिक्स

Nov 06, 2022 10:03 IST

PAK vs BAN LIVE: इस तरह आउट हुए लिटन दास

Nov 06, 2022 10:03 IST

PAK vs BAN LIVE: पावरप्ले खत्म होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 40-1

बांग्लादेश की पारी के पावरप्ले के ओवर खत्म हो गए हैं. टीम ने इस दौरान एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं. इस समय नजमुल शंटो 19 और सौम्य सरकार 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 06, 2022 09:54 IST

यहां देखें साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड मैच की हाइलाइट्स

Nov 06, 2022 09:52 IST

PAK vs BAN LIVE: बांग्लादेश को लगा पहला झटका

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए खतरनाक लिटन दास को पवेलियन भेज दिया. वह 10 रन ही बना सके.

Nov 06, 2022 09:39 IST

PAK vs BAN LIVE: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश की पारी का आगाज हो गया है और इस समय नजमुल शंटो और लिटन दास की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. लिटन ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ एक जोरदार पारी खेली थी.

Nov 06, 2022 09:45 IST

PAK vs BAN LIVE: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

Bangladesh (Playing XI): Najmul Hossain Shanto, Soumya Sarkar, Litton Das, Shakib Al Hasan(c), Afif Hossain, Nurul Hasan(w), Mosaddek Hossain, Taskin Ahmed, Nasum Ahmed, Ebadot Hossain, Mustafizur Rahman

Nov 06, 2022 09:42 IST

PAK vs BAN LIVE: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

Pakistan (Playing XI): Mohammad Rizwan(w), Babar Azam(c), Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Mohammad Wasim Jr, Naseem Shah, Haris Rauf, Shaheen Afridi

Nov 06, 2022 09:14 IST

PAK vs BAN LIVE: बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.