श्रीलंका को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. श्रीलंका की हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस मेगा इवेंट से बाहर हो गई है. श्रीलंका से मिले 142 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल किया. टीम को कप्तान बटलर और हेल्स ने धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 75 रन महज 7.2 ओवर में कूटे. बटलर 28 तो हेल्स 47 रन बनाकर आउट हुए. दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम ने गुच्छे में अपने तीन विकेट गंवा दिए. हालांकि, बेन स्टोक्स एक छोर पर खड़े रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे.
इससे पहले श्रीलंका को पाथुम निशांका और कुशल मेंडिस ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. मेंडिस के आउट होने के बाद भी निशांका ने एक छोर से लगातार आक्रामक शॉट्स लगाए औ 45 गेंदों में 67 रनों की धांसू पारी खेली. हालांकि, निशांका के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. जिसके चलते टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम टी-20 इंटरनेशल में अबतक 13 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं, जिसमें से 9 बार जीत इंग्लिश टीम के हाथ लगी है तो 4 में श्रीलंका ने मैदान मारा है.
England (Playing XI): Jos Buttler(w/c), Alex Hales, Moeen Ali, Liam Livingstone, Harry Brook, Ben Stokes, Sam Curran, Dawid Malan, Chris Woakes, Adil Rashid, Mark Wood
Sri Lanka (Playing XI): Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Dhananjaya de Silva, Charith Asalanka, Bhanuka Rajapaksa, Dasun Shanaka(c), Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Maheesh Theekshana, Lahiru Kumara, Kasun Rajitha
रोमांचक मैच में आखिरकार इंग्लैंड बाजी मारने में सफल रही है. इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया है. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
सबकुछ घटता हुआ इस मुकाबले में. 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम करन आउट हो गए हैं. इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है और अभी भी जीत के लिए 13 रनों की दरकार है.
आखिरी तीन ओवर में अब इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं और सैम करन उनका भरपूर साथ निभा रहे हैं.
यह मैच अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि धनंजय ने मोईन अली को भी पवेलियन की राह दिखा दी है. मोईन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए हैं.
बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लियाम लिविंगस्टन महज 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. 106 के स्कोर पर गंवाया है इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट. अभी भी 41 गेंद हैं इंग्लैंड के पास और जीत के लिए 36 रनों की दरकार है.
18 रन के अंदर इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. हैरी ब्रूक सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. श्रीलंका कुछ हद तक ही सही पर इस मैच में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है.
बटलर के बाद अब हसरंगा ने एलेक्स हेल्स को भी पवेलियन की राह पकड़ा दी है. हेल्स 30 गेंदों में 47 रन बनाकर लौट रहे हैं. क्या इसको श्रीलंका की इस मैच में वापसी माना जाए. 82 के स्कोर पर गंवाया है इंग्लिश टीम ने अपना दूसरा विकेट.
श्रीलंका को पहली सफलता वानिंदु हसरंगा ने जोस बटलर के रूप में दिलाई है. बटलर 28 रन बनाकर लौट रहे हैं. राहत की सांस ली होगी अब काफी हद तक श्रीलंका के गेंदबाजों ने. बेन स्टोक्स नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे हैं.
छह ओवर के पावरप्ले का खेल हो चुका है और एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की जोड़ी सिर्फ चौके-छक्कों की में डील कर रही है. हेल्स बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं और 17 गेंदों में 38 रन कूट चुके हैं, जबकि बटलर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर छह ओवर के बाद 70 बिना किसी विकेट गंवाए.
तीन ओवर का खेल हो चुका है और जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दी है. 3 ओवर में 24 रन स्कोर बोर्ड पर लग चुके हैं. बटलर 11 और हेल्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आखिरी ओवर में श्रीलंका ने गंवाए तीन विकेट और जिसके चलते टीम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं. यानी इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब 142 रन बनाने होंगे.
मार्क वुड ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेज दिया है. शनाका महज 3 रन बनाकर चलते बने हैं. श्रीलंका अच्छी शुरुआत का फायदा अंतिम ओवरों में उठाती हुई नहीं दिख रही है.
आदिल राशिद ने एकदम सही समय पर इंग्लैंड को निशांका की बड़ी विकेट दिला दी है. निशांका 67 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं.
सिडनी में निशांका बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे हैं. 67 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं और राजपक्षा उनका साथ 13 रन बनाकर निभा रहे हैं. स्कोर बोर्ड पर 116 रन लग चुके हैं 15 ओवर में. इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.
कमाल की पारी पाथुम निशांका की ओर से. 33 गेंदों में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पांच छक्के लगाए हैं अबतक इस पारी में निशांका ने और विस्फोटक अंदाज जारी है उनका सिडनी में.
श्रीलंका ने अपना तीसरा विकेट असलंका के रूप में गंवा दिया है. बेन स्टोक्स की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में असलंका महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. 84 के स्कोर पर गिरा है श्रीलंका का तीसरा विकेट.
श्रीलंका को दूसरा झटका धनंजय डी सिल्वा के रूप में लग गया है. धनंजय महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं और उनका शिकार सैम करन ने किया है. 72 के स्कोर पर गंवाया है श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट.
7 ओवर का खेल हो चुका है और पाथुम निशांका के बल्ले से जमकर चौके-छक्के बरस रहे हैं. निशांका 23 गेंदों में 41 रन बना चुके हैं. टीम के स्कोर बोर्ड पर 65 रन लग चुके हैं.
श्रीलंका को पहला झटका कुशल मेंडिस के रूप में लगा है और वह 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. क्रिस वोक्स ने दिलाई है इंग्लिश टीम को पहली सफलता और श्रीलंका को पहला झटका 39 के स्कोर पर लगा है.
श्रीलंका ने आगाज जोरदार किया है और पहले तीन ओवर में स्कोर बोर्ड पर 32 रन लगा दिए हैं. पाथुम निसांका 9 गेंदों में 18 रन पर पहुंच गए हैं, जबकि उनका सा कुशल मेडिस 13 रन बनाकर दे रहे हैं.
England (Playing XI): Jos Buttler(w/c), Alex Hales, Moeen Ali, Liam Livingstone, Harry Brook, Ben Stokes, Sam Curran, Dawid Malan, Chris Woakes, Adil Rashid, Mark Wood
Sri Lanka (Playing XI): Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Dhananjaya de Silva, Charith Asalanka, Bhanuka Rajapaksa, Dasun Shanaka(c), Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Maheesh Theekshana, Lahiru Kumara, Kasun Rajitha
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
नमस्कार, स्वागत है आपका श्रीलंका बनाम इंग्लैंड मुकाबले में. सिडनी के मैदान पर आज दो बड़ी टीमों का इस टूर्नामेंट में भविष्य तय होना है. इंग्लैंड अगर जीतने में सफल रहती है तो सेमीफाइनल का टिकट उनका हो जाएगा. हालांकि, इग्लिश टीम की जीत का मतलब यह भी होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपनी ही धरती पर हो रहे इस मेगा इवेंट से बाहर हो जाएगी. कंगारू टीम और फैन्स आज श्रीलंका की जीत की दुआ मांगते नजर आएंगे.