T20 World Cup 2022 1st Semifinal NZ vs PAK Highlights: पाकिस्तान ने शान से मारी फाइनल में एंट्री, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा

Updated : Nov 09, 2022 18:02 IST

T20 World Cup 2022 1st Semifinal NZ vs PAK Highlights:

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की भिड़ंत पाकिस्तान (NZ vs PAK LIVE) से हुई. बाबर आजम एंड कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 8 विकेट से हराया. न्यूजीलैंड से मिले 153 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली.

दोनों टीमों का यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम का प्रदर्शन अबतक इस टूर्नामेंट में बेमिसाल रहा है. टीम ने ग्रुप 1 को टॉप करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. न्यूजीलैंड ने सुपर 12 राउंड में खेले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की थी, जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी थी तो एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

वहीं, दूसरी ओर बाबर आजम एंड कंपनी शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद किस्मत के भरोसे अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही है. पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे के हाथों हार झेलनी पड़ी, तो टीम ने साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराया है.

PAK vs NZ Head to Head

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अबतक टी-20 इंटरनेशनल में अबतक एक दूसरे के खिलाफ 28 बार मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 17 बार जीत बाबर आजम एंड कंपनी के हाथ लगी है, तो 11 दफा मैदान कीवी टीम ने मारा है. हालांकि, अगर वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो पाकिस्तान हमेशा ही न्यूजीलैंड पर हावी रहा है.

PAK vs NZ प्लेइंग XI

New Zealand Playing XI: Finn Allen, Devon Conway(w), Kane Williamson(c), Glenn Phillips, Daryl Mitchell, James Neesham, Mitchell Santner, Tim Southee, Ish Sodhi, Lockie Ferguson, Trent Boult

Pakistan Playing XI: Mohammad Rizwan(w), Babar Azam(c), Mohammad Nawaz, Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Wasim Jr, Naseem Shah, Haris Rauf, Shaheen Afridi

 

Nov 09, 2022 17:16 IST

PAK vs NZ LIVE: यह जीत बड़ी खास है पाकिस्तान के लिए

Nov 09, 2022 17:00 IST

PAK vs NZ LIVE: खिताब की ओर पाकिस्तान का एक और कदम

Nov 09, 2022 16:59 IST

PAK vs NZ LIVE: फाइनल में पाकिस्तान की एंट्री

पाकिस्तान ने शान से फाइनल में एंट्री मारी है और सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. कीवी टीम से मिले 153 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Nov 09, 2022 16:49 IST

PAK vs NZ LIVE: हैरिस की धमाकेदार बल्लेबाजी

मोहम्मद हैरिस ने पहले चौका और फिर अगली ही बॉल पर सिक्स लगाकर अब यहां से पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी है. आखिरी दो ओवर में महज 8 रनों की दरकार है. फाइनल जा रही है अब पाकिस्तान यहां से. 

Nov 09, 2022 16:45 IST

PAK vs NZ LIVE: रिजवान चले पवेलियन

यह मुकाबला एकबार फिर पलट रहा है और सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. रिजवान ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए यह मैच खुल गया है अब.

Nov 09, 2022 16:45 IST

PAK vs NZ LIVE: बड़े मैच के खिलाड़ी हैं रिजवान और एकबार फिर इस बात को साबित किया है

Nov 09, 2022 16:29 IST

PAK vs NZ LIVE: रिजवान का अर्धशतक

36 गेंदों में मोहम्मद रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कमाल की पारी रिजवान के बल्ले से सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में. 

Nov 09, 2022 16:26 IST

PAK vs NZ LIVE: देर से ही सही पर विकेट हाथ लग गया है कीवी टीम के

Nov 09, 2022 16:22 IST

PAK vs NZ LIVE: बाबर आजम चले पवेलियन

बाबर आजम की 53 रनों की पारी का अंत ट्रेंट बोल्ट ने आखिरकार कर दिया है. पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 105 के स्कोर पर गंवाया है. हालांकि, न्यूजीलैंड को इस मैच में वापसी करने के लिए कम से कम दो विकेट और जल्द ही चटकाने होंगे.

Nov 09, 2022 16:20 IST

PAK vs NZ LIVE: बाबर-रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी पूरी

12 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 102 रन लगा दिए हैं. रिजवान 46 पर पहुंच चुके हैं, तो कप्तान बाबर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी दफा शतकीय पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड रिजवान-बाबर ने अपने नाम कर लिया है.

Nov 09, 2022 16:18 IST

PAK vs NZ LIVE: फॉर्म में लौट चुके हैं बाबर

Nov 09, 2022 16:15 IST

PAK vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड को पहले विकेट की तलाश

10 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 87 रन लग गए हैं और टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया है. रिजवान और बाबर आजम की सलामी जोड़ी के आगे कीवी गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आ रहे हैं. रिजवान 41 और बाबर 43 पर पहुंच चुके हैं.

Nov 09, 2022 16:00 IST

PAK vs NZ LIVE: 8 ओवर में पाकिस्तान 68/0

8 ओवर का खेल हो गया है और बाबर आजम और रिजवान की सलामी जोड़ी ने स्कोर बोर्ड पर 68 रन लगा दिए हैं. बाबर 27 गेंदों में 33 रन बना लिए हैं, तो उनका साथ रिजवान 32 रन बनाकर दे रहे हैं.

Nov 09, 2022 15:55 IST

PAK vs NZ LIVE: वॉट ए शॉट

Nov 09, 2022 15:53 IST

PAK vs NZ LIVE: सिडनी में रन बन नहीं रहे बह रहे हैं और वो भी बेहद तेज रफ्तार से

Nov 09, 2022 15:52 IST

PAK vs NZ LIVE: पाकिस्तान के नाम रहा पावरप्ले

क्या शानदार पावरप्ले गुजरा है पाकिस्तान के लिए यह. छह ओवर में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी ने 55 रन कूट डाले हैं. रिजवान 28 पर पहुंच चुके हैं, तो बाबर ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है और 25 रन बना लिए हैं. स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन लग गए हैं.

Nov 09, 2022 15:50 IST

PAK vs NZ LIVE: वाह! शॉट देखिए बाबर का, एकबार में मन नहीं भरेगा

Nov 09, 2022 15:48 IST

PAK vs NZ LIVE: रिजवान को रोकने में नाकाम हो रहे कीवी गेंदबाज

चौकों की बरसात कर दी है मोहम्मद रिजवान ने पांचवें ओवर में. पहली दो गेंदों पर दो दनदनाते हुए चौके. कीवी गेंदबाज पूरी तरह से प्रेशर में नजर आ रहे हैं. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 47 रन लग गए हैं. बाबर 19 और रिजवान 14 गेंदों में 27 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं.

Nov 09, 2022 15:41 IST

PAK vs NZ LIVE: यह कैच बड़ा महंगा पड़ने वाला है न्यूजीलैंड को

Nov 09, 2022 15:40 IST

PAK vs NZ LIVE: पाकिस्तान का शानदार आगाज

पाकिस्तान का आगाज धमाकेदार रहा है और तीन ओवर में ही मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी ने 24 रन कूट दिए हैं. रिजवान 9 गेंदों में 17 तो बाबर 9 पर पहुंच चुके हैं.

Nov 09, 2022 15:19 IST

PAK vs NZ LIVE: अंडर प्रेशर कमाल की पारी डेरिल मिचेल की तरफ से

Nov 09, 2022 15:16 IST

PAK vs NZ LIVE: पाकिस्तान के सामने 153 रनों का लक्ष्य

डेरिल मिचेल द्वारा खेली गई 53 रनों की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 152 रन लगाए हैं. फाइनल में कदम रखने के लिए पाकिस्तान को 153 रन बनाने होंगे. कमाल का प्रदर्शन पाकिस्तान के गेंदबाजों द्वारा.

Nov 09, 2022 15:13 IST

PAK vs NZ LIVE: डेरिल मिचेल की फिफ्टी पूरी

डेरिल मिचेल ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कमाल की पारी मिचेल की तरफ से और वो भी अंडर प्रेशर. अब आखिरी ओवर में इसको शानदार तरीके से फिनिश करना चाहेंगे मिचेल.

Nov 09, 2022 15:06 IST

PAK vs NZ LIVE: बड़ी मछली जाल में फंसाई है अफरीदी ने

Nov 09, 2022 15:05 IST

PAK vs NZ LIVE: 18 ओवर बाद न्यूजीलैंड 133/4

18 ओवर खत्म हो चुके हैं और न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 133 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. नीशम 8 और डेरिल मिचेल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब बस दो ओवर का खेल बचा है, देखना है कितने रन जोड़ते हैं कीवी बल्लेबाज अब.

Nov 09, 2022 14:59 IST

PAK vs NZ LIVE: किस टारगेट तक पहुंच पाएगी कीवी टीम?

Nov 09, 2022 14:58 IST

PAK vs NZ LIVE: अफरीदी ने किया विलियमसन की पारी का अंत

शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई है और कप्तान केन विलियमसन को 46 के स्कोर पर चलता कर दिया है. बड़ी विकेट हाथ लगी है पाकिस्तान टीम के और वो भी एकदम सही समय पर.

Nov 09, 2022 14:48 IST

PAK vs NZ LIVE: 15 ओवर बाद न्यूजीलैंड 106/3

15 ओवर का खेल हो गया है और केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच एक अहम साझेदारी अब बड़ा रूप लेती दिख रही है. स्कोर बोर्ड पर 106 रन लग गए हैं. विलियमयन अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और 42 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ डेरिल मिचेल 31 रन बनाकर दे रहे हैं.

Nov 09, 2022 14:43 IST

PAK vs NZ LIVE: विलियमसन-मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. विलियमसन 37 पर पहुंच गए हैं, तो उनका साथ डेरिल मिचेल 30 रन बनाकर दे रहे हैं.

Nov 09, 2022 14:40 IST

PAK vs NZ LIVE: 12 ओवर बाद न्यूजीलैंड 81/3

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 81 रन लगा दिए हैं. कप्तान विलियमसन 28 और डेरिल मिचेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पार्टनरशिप 32 रन की हो चुकी है.

Nov 09, 2022 14:31 IST

PAK vs NZ LIVE: आधी इनिंग तक पाकिस्तान की पकड़ मजबूत

Nov 09, 2022 14:23 IST

PAK vs NZ LIVE: 10 ओवर बाद न्यूजीलैंड 59/3

आधी पारी न्यूजीलैंड की खत्म हो चुकी है और स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर महज 59 रन ही लगे हैं. केन विलियमसन एकबार फिर टीम के लिए संघर्ष कर रहे हैं और 23 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मिचेल 5 रन बनाकर उनका साथ देने की कोशिश कर रहे हैं.

Nov 09, 2022 14:19 IST

PAK vs NZ LIVE: कमाल का घटा है पावरप्ले पाकिस्तान के लिए

Nov 09, 2022 14:19 IST

NZ vs PAK LIVE: 9 ओवर बाद न्यूजीलैंड 52/3

9 ओवर का खेल खत्म हो चला है और न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट खोकर 52 रन लगा दिए हैं. कप्तान विलियमसन 20 और डेरिल मिचेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 09, 2022 14:17 IST

NZ vs PAK LIVE: थ्रो देखिए आप बस यह. एकदम टारगेट पर

Nov 09, 2022 14:15 IST

NZ vs PAK LIVE: फिलिप्स चले पवेलियन

न्यूजीलैंड ने इनफॉर्म बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का बड़ा विकेट खो दिया है. फिलिप्स अपने शॉट को कंट्रोल नहीं कर सके और सीधा नवाज के हाथों में वापस मार बैठे. कीवी टीम ने तीसरा विकेट 49 के स्कोर पर गंवाया है.

Nov 09, 2022 14:08 IST

NZ vs PAK LIVE: बेमिसाल थ्रो शादाब की तरफ से

Nov 09, 2022 14:06 IST

NZ vs PAK LIVE: कॉन्वे हुए रनआउट

डेवोन कॉन्वे शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. कॉन्वे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए हैं. कीवी टीम ने दूसरा विकेट 38 के स्कोर पर गंवाया है.

Nov 09, 2022 14:03 IST

NZ vs PAK LIVE: ओह! बाल-बाल बच गए कॉन्वे

Nov 09, 2022 14:01 IST

NZ vs PAK LIVE: 5 ओवर बाद 30/1

5 ओवर बीत गए हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके हैं अबतक. कॉन्वे 14 और विलियमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. पांचवें ओवर से सिर्फ 7 रन आए हैं.

Nov 09, 2022 13:56 IST

NZ vs PAK LIVE: पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी

चार ओवर का खेल खत्म हो गया है और न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 23 रन लगा दिए हैं. डेवोन कॉन्वे 11 और विलियमसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 09, 2022 13:54 IST

NZ vs PAK LIVE: हैरिस रउफ से बड़ा खतरा

हैरिस रउफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले पिछले छह टी-20 इंटनरेशनल मैचों में कुल 14 विकेट निकाले हैं. यानी इस पाकिस्तानी गेंदबाज से कीवी टीम को आज बचकर रहना होगा.

Nov 09, 2022 13:50 IST

NZ vs PAK LIVE: 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 19/1

तीन ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 19 रन लगा दिए हैं. केन विलियमसन 5 और डेवोन कॉन्वे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी तक पाकिस्तान की ओर से एकदम कसी हुई गेंदबाजी की है.

Nov 09, 2022 13:48 IST

NZ vs PAK LIVE: कॉन्वे ने खोले हाथ

डेवोन कॉन्वे ने दूसरे ओवर में हाथ खोले हैं और दो चौके जमा दिए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 14 पर पहुंच गया है और कॉन्वे 9 और विलियमसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 09, 2022 13:40 IST

NZ vs PAK LIVE: कुछ इस तरह से फिन एलेन ने मैच का आगाज किया था

Nov 09, 2022 13:39 IST

NZ vs PAK LIVE: पहले ओवर बाद न्यूजीलैंड 6/1

पहला ओवर कमाल का घटा है और शाहीन शाह अफरीदी ने महज 6 रन खर्च करते हुए फिन एलेन को पवेलियन की राह दिखा दी है. विलियमसन 1 और डेवोन कॉन्वे एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

Nov 09, 2022 13:39 IST

PAK vs NZ LIVE: फिन एलेन चले पवेलियन

लीजिए मैच की तीसरी ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिला दी है. फिन एलेन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. दूसरी ही गेंद पर डीआरएस की मदद से फैसला पलटा था एलेन ने अंपायर का, पर अगली ही बॉल पर उनकी पारी का अंत हो गया. कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर आ चुके हैं.

Nov 09, 2022 13:09 IST

PAK vs NZ LIVE: सिक्का कीवी टीम के पक्ष में उछला है

Nov 09, 2022 13:06 IST

PAK vs NZ LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

New Zealand Playing XI: Finn Allen, Devon Conway(w), Kane Williamson(c), Glenn Phillips, Daryl Mitchell, James Neesham, Mitchell Santner, Tim Southee, Ish Sodhi, Lockie Ferguson, Trent Boult

Pakistan Playing XI: Mohammad Rizwan(w), Babar Azam(c), Mohammad Nawaz, Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Wasim Jr, Naseem Shah, Haris Rauf, Shaheen Afridi

Nov 09, 2022 13:04 IST

PAK vs NZ LIVE: पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी.

Nov 09, 2022 12:54 IST

PAK vs NZ LIVE: किसके पक्ष में उछलेगा सिक्का?

Nov 09, 2022 12:37 IST

NZ vs PAK LIVE: हैरिस रउफ क्या सेमीफाइनल में दिखा पाएंगे दम

Nov 09, 2022 12:35 IST

NZ vs PAK LIVE: बोल्ट से न्यूजीलैंड को इस मैच में काफी उम्मीदें होंगी

Nov 09, 2022 12:31 IST

NZ vs PAK LIVE: पाकिस्तान का पलड़ा भारी

पिछले 10 टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है और बाबर आजम एंड कंपनी ने सात मैचों में न्यूजीलैंड को धूल चटाई है. वहीं, कीवी टीम ने सिर्फ तीन ही मैचों में जीत दर्ज की है.

Nov 09, 2022 12:27 IST

NZ vs PAK LIVE: किसकी होगी फाइनल में एंट्री?

Nov 09, 2022 12:19 IST

NZ vs PAK LIVE: क्या आज बोलेगा रिजवान का बल्ला