IND vs SA 3rd T20 Highlights: साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से जीता तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

Updated : Oct 04, 2022 23:42 IST

IND vs SA 3rd T20I, India vs South Africa T20 Highlights:

साउथ अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 49 रनों से हराया. मेहमान टीम से मिले 228 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 178 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 46 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, दीपक चाहर ने 31 और ऋषभ पंत 27 रनों का योगदान दिया. मेहमान टीम की ओर से गेंदबाजी में ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन और पार्नेल-एनगिडी ने दो-दो विकेट झटके.

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टेंबा बावुमा महज तीन रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद डिकॉक और रिले रोसौव ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी जमाई. डिकॉक 68 रन बनाकर रनआउट हुए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 रनों का योगदान दिया. दूसरे छोर पर खड़े रोसौव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और महज 48 गेंदों में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया. रोसौव 100 रन बनाकर नाबाद रहे. डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में 5 गेंदों में 19 रन जड़े, जिसके बूते साउथ अफ्रीका की टीम 3 विकेट खोकर 227 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

IND vs SA head to head T20I

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 22 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 13 बार बाजी रोहित एंड कंपनी के हाथ लगी है तो मेहमान टीम ने 8 मैचों में मैदान मारा है.

IND vs SA 3rd T20I प्लेइंग XI

साउथ अफ्रीका: Temba Bavuma(c), Quinton de Kock(w), Rilee Rossouw, Aiden Markram, David Miller, Tristan Stubbs, Wayne Parnell, Dwaine Pretorius, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi

टीम इंडिया: Rohit Sharma(c), Rishabh Pant(w), Shreyas Iyer, Dinesh Karthik, Suryakumar Yadav,, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Harshal Patel, Deepak Chahar, Umesh Yadav, Mohammed Siraj

Oct 04, 2022 23:42 IST

IND vs SA LIVE: सूर्यकुमार यादव रहे मैन ऑफ द सीरीज

Oct 04, 2022 23:42 IST

IND vs SA LIVE: सीरीज अपने जेब में रही 2-1 से

Oct 04, 2022 22:28 IST

IND vs SA LIVE: दीपक चाहर भी चले पवेलियन

दीपक चाहर 17 गेंदों में 31 रनों की आतिशी  पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं. टीम इंडिया ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका अब जीत से एक कदम दूर है.

Oct 04, 2022 22:26 IST

IND vs SA LIVE: उमेश-दीपक जमा रहे बल्ले से रंग

16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 159 रन लगा दिए हैं. उमेश और दीपक चाहर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और 23 गेंदों में 39 रनों की पार्टनरशिप जमा चुके हैं.

Oct 04, 2022 22:18 IST

IND vs SA LIVE: 15 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 142/8

15वें ओवर का अंत दीपक चाहर ने चौके और बेहतरीन छक्के के साथ किया है. 15 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 142 रन लग चुके हैं. 

Oct 04, 2022 22:08 IST

IND vs SA LIVE: टीम इंडिया ने गंवाया आठवां विकेट

रविचंद्रन अश्विन भी महज 2 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. टीम इंडिया ने अपना आठवां विकेट 120 के स्कोर पर गंवा दिया है.

Oct 04, 2022 22:04 IST

IND vs SA LIVE: अक्षर भी लौटे पवेलियन

वेन पार्नेल ने अब अक्षर पटेल को भी पवेलियन की राह दिखा दी है. अक्षर 9 रन बनाकर चलते बने हैं. 

Oct 04, 2022 21:58 IST

IND vs SA LIVE: हर्षल लौटे पवेलियन

छक्का और चौका लगाने के बाद हर्षल पटेल भी पवेलियन लौट गए हैं. एनगिडी ने हर्षल की पारी का अंत कर दिया है. टीम इंडिया को छठा झटका 109 के स्कोर पर लगा है.

Oct 04, 2022 21:51 IST

IND vs SA LIVE: मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका

10 ओवर का खेल हो चला है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 95 रन लग चुके हैं. हर्षल पटेल 6 और अक्षर पटेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इस मैच में पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है.

Oct 04, 2022 21:47 IST

IND vs SA LIVE: दिनेश कार्तिक के इस शो को एन्जॉय कीजिए

Oct 04, 2022 21:41 IST

IND vs SA LIVE: सूर्या भी चले पवेलियन

ट्रिस्टन स्टब्स ने लाजवाब कैच पकड़ते हुए सूर्यकुमार यादव को 8 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. भारत की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 86 रन लगे हैं.

Oct 04, 2022 21:36 IST

IND vs SA LIVE: कार्तिक चले पवेलियन

चौका बटोरने के चक्कर में दिनेश कार्तिक बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं. महज 21 गेंदों में 46 रनों की आतिशी पारी का अंत केशव महाराज ने किया है. टीम इंडिया ने 4 विकेट 78 के स्कोर पर गंवाया है. अब क्रीज पर अक्षर पटेल उतरे हैं.

Oct 04, 2022 21:30 IST

IND vs SA LIVE: कार्तिक मचा रहे बल्ले से तबाही

पंत भले ही पवेलियन लौट गए हों, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर वार करने का जिम्मा दिनेश कार्तिक ने उठा लिया है. पार्नेल के ओवर में दो छक्के और एक चौके समेत छठे ओवर में कुल 19 रन आए हैं. टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर अब 64 रन लगा दिए हैं. कार्तिक महज 16 गेंदों में 33  पर पहुंच गए हैं. 

Oct 04, 2022 21:25 IST

IND vs SA LIVE: पंत की आतिशी पारी का हुआ अंत

ऋषभ पंत की 14 गेंदों में खेली गई 27 रनों की आतिशी पारी का अंत एनगिडी ने ही कर दिया है. पंत अच्छी लय में दिख रहे थे और इस ओवर से 20 रन बटोर चुके थे. टीम इंडिया ने तीसरा विकेट 45 के स्कोर पर गंवाया है.

Oct 04, 2022 21:23 IST

IND vs SA LIVE: बोल रहा पंत का बल्ला

जन्मदिन पर ऋषभ पंत के बल्ले से चौके-छक्के निकल रहे हैं. एनगिडी को पहले छक्का और फिर सामने की तरफ जोरदार चौका और अब लीजिए ऑफ स्टंप के ऊपर से एक और सिक्स. 

Oct 04, 2022 21:20 IST

IND vs SA LIVE: टीम इंडिया की खराब शुरुआत

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का विकेट सस्ते में गंवा दिया है. रोहित खाता तक नहीं खोल सके, तो अय्यर 1 रन बनाकर आउट हुए.

Oct 04, 2022 21:02 IST

IND vs SA LIVE: टीम इंडिया को मिला 228 रनों का विशाल लक्ष्य

दीपक चाहर के आखिरी ओवर में रोसौव और मिलर ने मिलकर जमकर तबाही मचाई, जिसके बूते साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 227 रन लगाए हैं. यानी टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 228 रन बनाने होंगे.मिलर 5 गेंदों में 19 और रोसौव 100 रन बनाकर नाबाद रहे.

Oct 04, 2022 20:34 IST

IND vs SA LIVE: मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका

अपने स्पैल के आखिरी और पारी के 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने 15 रन लुटाए हैं. साउथ अफ्रीका ने अब स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 192 रन लगा दिए हैं. रोसौव अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं और 93 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्टब्स 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Oct 04, 2022 20:28 IST

IND vs SA LIVE: स्टब्स को मिला जीवनदान

16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टब्स की विकेट मोहम्मद सिराज ने चटका ही ली थी, लेकिन वह नो बॉल फेंक बैठे और जीवनदान मिल गया है स्टब्स को. हालांकि, कमाल का ओवर फेंका सिराज ने यह. 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 177 रन लग गए हैं.

Oct 04, 2022 20:16 IST

IND vs SA LIVE: 15 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 154/2

15 ओवर का खेल हो चला है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर अब 2 विकेट खोकर 154 रन लग गए हैं. रिले रोसौव 31 गेंदों में 64 रनों पर पहुंच चुके हैं, जबकि स्टब्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Oct 04, 2022 20:10 IST

IND vs SA LIVE: रोसौव का तेज तर्रार अर्धशतक

रिले रोसौव ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अक्षर के खिलाफ बेहतरीन छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया है रोसौव ने. 14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 145/2.

Oct 04, 2022 20:09 IST

IND vs SA LIVE: अय्यर का जोरदार थ्रो

Oct 04, 2022 20:07 IST

IND vs SA LIVE: 13 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 132/2

ट्रिस्टन स्टब्स ने उमेश यादव के ओवर का अंत बेहतरीन सिक्स के साथ किया है. 13 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर अब 132 रन लग गए हैं. रोसौव 25 गेंदों में 48 तो स्टब्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Oct 04, 2022 20:02 IST

IND vs SA LIVE: डिकॉक रनआउट

श्रेयस अय्यर के बेहतरीन थ्रो ने डिकॉक की 43 गेंदों में खेली गई 68 रनों की पारी का अंत कर दिया है. डिकॉक रनआउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं. साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 120 के स्कोर पर लगा है.

Oct 04, 2022 20:01 IST

IND vs SA LIVE: 11 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 114/1

11 ओवर का खेल हो चला है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 114 रन लगा दिए हैं. डिकॉक 64 के स्कोर पर पहुंच गए हैं, जबकि रोसौव महज 19 गेंदों में 42 पर पहुंच गए हैं. 

Oct 04, 2022 19:55 IST

IND vs SA LIVE: डिकॉक की फिफ्टी पूरी

क्विंटन डिकॉक ने जोरदार सिक्स लगाते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कमाल की पारी डिकॉक की तरफ से इंदौर में. 

Oct 04, 2022 19:46 IST

IND vs SA LIVE: सिराज ने टपकाया आसान कैच

मोहम्मद सिराज ने 9वें की आखिरी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर रिले रोसौव को आसान सा कैच टपका दिया है. कैच के साथ सिराज छक्के को भी नहीं बचा सके हैं. 9 ओवर बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 83 पर पहुंच चुका है.

Oct 04, 2022 19:39 IST

IND vs SA LIVE: 8 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 68/1

8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड 68 रन लगा दिए हैं अब क्विंटन डिकॉक और रोसौव की जोड़ी ने. डिकॉक क्रीज पर एकदम सेट नजर आ रहे हैं और वह 27 गेंदों में 38 रन पर पहुंच गए हैं, जबकि रोसौव 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Oct 04, 2022 19:30 IST

IND vs SA LIVE: पावरप्ले के बाद साउथ अफ्रीका 48/1

छठे ओवर में रिले रोसौव ने अश्विन के खिलाफ जमकर हाथ खोले हैं. 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 48 रन लग चुके हैं. रोसौव ने जोरदार सिक्स जड़ा अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

Oct 04, 2022 19:30 IST

IND vs SA LIVE: 5 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 38/1

5 ओवर का अंत रोसौव ने दो लगातार चौके के साथ किया है. साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर अब 38 रन लग चुके हैं. डिकॉक 25 और रोसौव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Oct 04, 2022 19:25 IST

IND vs SA LIVE: उमेश ने दिलाई पहली सफलता

उमेश यादव ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर टेंबा बावुमा की पारी का अंत कर दिया है. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 30 के स्कोर पर लगा है. बावुमा संघर्ष कर रहे थे और 3 रन बनाने के लिए 8 गेंदों का सामना कर चुके थे. नए बल्लेबाज रिले रोसौव क्रीज पर उतरे हैं.

Oct 04, 2022 19:20 IST

IND vs SA LIVE: चार ओवर बाद साउथ अफ्रीका 30/0

चार ओवर का खेल हो चुका है और टेंबा बावुमा 3 और क्विंटन डिकॉक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर अब 30 रन लग चुके हैं. 

Oct 04, 2022 19:11 IST

IND vs SA LIVE: सिराज का छक्के से स्वागत

सिराज के टी-20 टीम में लौटना का स्वागत क्विंटन डिकॉक ने जोरदार छक्के के साथ किया है. पांचवीं बॉल डिकॉक के बल्ले से एक और चौका निकला है. 2 ओवर का खेल हो गया है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 13 रन लग चुके हैं. सिराज ने पहले ओवर में 12 रन खर्च किए हैं.

Oct 04, 2022 19:07 IST

IND vs SA LIVE: पहले ओवर बाद साउथ अफ्रीका 1/0

दीपक चाहर ने एकबार फिर पहला ओवर जोरदार फेंका है और सिर्फ एक रन खर्च किए हैं. डिकॉक ने खाता खोल लिया है, जबकि बावुमा अभी जीरो पर हैं.

Oct 04, 2022 19:07 IST

IND vs SA LIVE: साउथ अफ्रीका की पारी का हुआ आगाज

साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज करने के लिए टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. पहला ओवर दीपक चाहर फेंक रहे हैं.