IPL 2022, RR vs KKR Highlights : नीतिश-रिंकू ने दिलाई कोलकाता को धमाकेदार जीत, रोमांचक मैच में राजस्थान को 7 विकेट से पीटा

Updated : May 10, 2022 20:36 IST

IPL 2022, RR vs KKR Highlights :

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ हुआ. रोमांचक मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया. केकेआर की ओर से नीतिश राणा ने 48 और रिंकू सिंह ने 42 रनों की दमदार पारी खेली. 

 इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं. टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली, जबकि आखिरी ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने 13 गेंदों में 27 रन जड़े. केकेआर को जीत के लिए अब 153 रन बनाने होंगे.

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान ने इस सीजन अबतक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत मिली है, जबकि 3 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. तो दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर 9 मुकाबलों में से 6 में हार झेल चुकी है और सिर्फ 3 ही मैचों में टीम के हाथ जीत लग सकी है. आज के मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

KKR vs RR 2022 Head to Head

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल के इतिहास में अबतक 25 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 13 बार जीत केकेआर के हाथ लगी है, तो 12 मैचों में मैदान राजस्थान ने मारा है. इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में राजस्थान ने अय्यर एंड कंपनी को 7 रनों से हराया था.

KKR vs RR प्लेइंग XI

Rajasthan Royals (Playing XI): Jos Buttler, Devdutt Padikkal, Sanju Samson(w/c), Karun Nair, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Sen
 
Kolkata Knight Riders (Playing XI): Aaron Finch, Sunil Narine, Shreyas Iyer(c), Baba Indrajith(w), Nitish Rana, Anukul Roy, Andre Russell, Rinku Singh, Umesh Yadav, Tim Southee, Shivam Mavi

KKR vs RR IPL 2022 के लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए.

May 03, 2022 00:48 IST

RR vs KKR LIVE: यह जीत खास है, क्योंकि इसने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है

May 02, 2022 23:21 IST

RR vs KKR LIVE: केकेआर के हाथ लगी जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. नीतिश राणा ने सिक्स लगाकर केकेआर के हार के सिलसिले को तोड़ा है.

May 02, 2022 23:10 IST

RR vs KKR LIVE: आखिरी 2 ओवर में 18 की दरकार

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी दो ओवर में अब जीत के लिए 18 रनों की दरकार है. क्रीज पर नीतिश राणा और रिंकू सिंह की जोड़ी मौजूद है.

May 02, 2022 22:55 IST

RR vs KKR LIVE: आखिरी चार में केकेआर को 39 की दरकार

16 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 114 रन लगा दिए हैं. आखिरी 4 ओवरों में कोलकाता को जीत के लिए 39 रनों की दरकार है. हालांकि, रिंकू सिंह और नीतिश राणा क्रीज पर मौजूद हैं. नीतिश 38 और रिंकू 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

May 02, 2022 22:41 IST

RR vs KKR LIVE: संजू सैमसन के दमदार कैच ने भेजा अय्यर को पवेलियन

May 02, 2022 22:39 IST

RR vs KKR LIVE: कप्तान अय्यर की पारी का हुआ अंत

ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स को एकदम सही समय पर कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट दिला दिया है. अय्यर 32 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. 

May 02, 2022 22:29 IST

RR vs KKR LIVE: आखिरी 9 ओवर में 78 की दरकार

11 ओवर का खेल हो चुका है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 26 और नीतिश राणा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी 9 ओवरों में 78 रनों की दरकार है केकेआर को.

May 02, 2022 22:14 IST

RR vs KKR LIVE: कप्तान अय्यर के कंधों पर जिम्मेदारी

8 ओवर हो चुके है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 विकेट गंवाकर 46 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर 18 और नीतिश राणा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर का खड़ा रहना बेहद जरूरी है केकेआर के लिहाज से.

May 02, 2022 22:03 IST

RR vs KKR LIVE: कृष्णा ने भेजा इंद्रजीत को पवेलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज इंद्रजीत 15 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने हैं. 32 के स्कोर पर केकेआर ने दूसरा विकेट गंवाया है. नए बल्लेबाज के रूप में नीतिश राणा क्रीज पर उतरे हैं.

May 02, 2022 21:48 IST

RR vs KKR LIVE: फिंच हुए क्लीन बोल्ड

आरोन फिंच को महज 4 रन के स्कोर पर कुलदीप सेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. कोलकाता को पहला झटका 16 के स्कोर पर लगा है. 

May 02, 2022 21:47 IST

RR vs KKR LIVE: केकेआर की शांत शुरुआत

3 ओवर का खेल हो चुका है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 15 रन लगा दिए हैं. फिंच 4 और इंद्रजीत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

May 02, 2022 21:34 IST

RR vs KKR LIVE: कोलकाता की पारी का हुआ आगाज

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज करने के लिए आज फिंच के साथ बाबा इंद्रजीत मैदान पर उतरे हैं. 

May 02, 2022 21:24 IST

RR vs KKR LIVE: लड़ाई लड़ने लायक स्कोर राजस्थान ने खड़ा कर दिया है

May 02, 2022 21:23 IST

RR vs KKR LIVE: केकेआर के सामने 153 रनों का लक्ष्य

आखिरी ओवरों में हेटमायर द्वारा खेली गई 13 गेंदों में 27 रनों की आतिशी पारी के दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं. यानी जीत के लिए केकेआर को 153 रन बनाने होंगे.

May 02, 2022 21:05 IST

RR vs KKR LIVE: हेटमायर पर आखिरी ओवरों में बड़ी जिम्मेदारी

18 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर 122 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. शिमरॉन हेटमायर 2 और रविचंद्रन अश्विन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

May 02, 2022 20:58 IST

RR vs KKR LIVE: कप्तान संजू सैमसन चले पवेलियन

संजू सैमसन की 54 रनों की पारी का अंत शिवम मावी ने कर दिया है. राजस्थान ने पिछले दो गेंदों पर दो विकेट गंवाए हैं. केकेआर ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी और फील्डिंग की है. 

May 02, 2022 20:56 IST

RR vs KKR LIVE: रियान पराग की पारी का हुआ अंत

राजस्थान रॉयल्स ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है और रियान पराग 12 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. अब सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की जिम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन के कंधों पर है.

May 02, 2022 20:39 IST

RR vs KKR LIVE: राजस्थान को दरकार थी संजू से कप्तानी पारी की

May 02, 2022 20:38 IST

RR vs KKR LIVE: सैमसन का जोरदार अर्धशतक

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राजस्थान ने 14 ओवर के बाद 100 का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

May 02, 2022 20:37 IST

RR vs KKR LIVE: नायर चले पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लगा है और करुण नायर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.

May 02, 2022 20:34 IST

RR vs KKR LIVE: संजू सैमसन पर राजस्थान की उम्मीदें

13 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 90 रन लगा दिए हैं. करुण नायर 13 और संजू सैमसन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.

May 02, 2022 20:26 IST

RR vs KKR LIVE: बोल रहा सैमसन का बल्ला

11 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान ने 2 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 74 रन लगा दिए हैं. करुण नायर 6 और संजू सैमसन 31 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

May 02, 2022 20:22 IST

RR vs KKR LIVE: साउदी ने बड़ा विकेट केकेआर को दिला दिया है

May 02, 2022 20:14 IST

RR vs KKR LIVE: जोस बटलर चले पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. साउदी ने जोस बटलर को 22 रन के स्कोर पर चलता किया है. राजस्थान ने दूसरा विकेट 55 के स्कोर पर लगा है.

May 02, 2022 19:58 IST

RR vs KKR LIVE: राजस्थान की ठोस शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 38 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. संजू सैमसन हाथ खोल रहे हैं और अनुकूल रॉय के इस ओवर में उन्होंने 11 रन बटोरे हैं. बटलर 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

May 02, 2022 19:55 IST

RR vs KKR LIVE: सैमसन ने हाथ खोले हैं

5 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 27 रन लगा दिए हैं. जोस बटलर 11 और संजू सैमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

May 02, 2022 19:45 IST

RR vs KKR LIVE: उमेश ने दिलाई केकेआर को पहली सफलता

May 02, 2022 19:44 IST

RR vs KKR LIVE: उमेश का मेडन ओवर

उमेश यादव ने पारी का तीसरा ओवर मेडन फेंका है और अबतक केकेआर का यह तेज गेंदबाज बटलर को बांधकर रखने में सफल रहा है. 3 ओवर में राजस्थान के स्कोर बोर्ड पर महज 7 रन लगे हैं और पडिक्कल पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर बटलर और संजू सैमसन मौजूद हैं.

May 02, 2022 19:41 IST

RR vs KKR LIVE: पडिक्कल सस्ते में आउट

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लग गया है. देवदत्त पडिक्कल 2 रन के स्कोर पर उमेश यादव ने पवेलियन भेज दिया है. राजस्थान ने अपना पहला विकेट 7 के स्कोर पर गंवाया है.

May 02, 2022 19:35 IST

RR vs KKR LIVE: बटलर ने खोला बाउंड्री का खाता

पहले ओवर में बटलर ने बाउंड्री और राजस्थान का खाता खोल दिया है और टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं. बटलर 4 और पडिक्कल बिना खाता खोले खेल रहे हैं.

May 02, 2022 19:31 IST

RR vs KKR LIVE: राजस्थान की पारी शुरू

राजस्थान रॉयल्स की पारी का आगाज हो चुका है और जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. क्या आज फिर दिखेगा जोस द बॉस का शो.

May 02, 2022 19:19 IST

RR vs KKR LIVE: कोलकाता के लिए 'करो या मरो' मैच

कोलकाता के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. कोलकाता ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें से 6 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. कोलकाता 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 8वें नंबर पर है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कोलकाता को यह मैच जीतना ही होगा.

May 02, 2022 19:09 IST

RR vs KKR LIVE: कोलकाता ने जीती टॉस की बाजी

May 02, 2022 19:07 IST

RR vs KKR LIVE: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Rajasthan Royals (Playing XI): Jos Buttler, Devdutt Padikkal, Sanju Samson(w/c), Karun Nair, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Sen

 
Kolkata Knight Riders (Playing XI): Aaron Finch, Sunil Narine, Shreyas Iyer(c), Baba Indrajith(w), Nitish Rana, Anukul Roy, Andre Russell, Rinku Singh, Umesh Yadav, Tim Southee, Shivam Mavi

May 02, 2022 19:06 IST

RR vs KKR LIVE: राजस्थान की प्लेइंग XI में एक बदलाव

राजस्थान ने एक बदलाव करते हुए टीम में डैरेन मिचेल की जगह करुण नायर की एंट्री कराई है.

May 02, 2022 19:04 IST

RR vs KKR LIVE: कोलकाता की टीम में दो बदलाव

कोलकाता ने प्लेइंग XI में 2 बदलाव करते हुए इस मैच के लिए टीम में अनुकूल रॉय और शिवम मावी की एंट्री कराई है.

May 02, 2022 19:02 IST

RR vs KKR LIVE: कोलकाता ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान पहली पारी की शुरुआत करेगी.

May 02, 2022 18:58 IST

RR vs KKR LIVE: आज के मैच में कौन पड़ सकता है किस पर भारी, जानने के लिए देखें CricBait Live!

May 02, 2022 18:42 IST

RR vs KKR LIVE: दोनों टीमों ने कस ली है कमर!

May 02, 2022 18:40 IST

RR vs KKR LIVE: थोड़ी देर में उछलेगा टॉस का सिक्का!

थोड़ी ही देर में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस की बाजी किसके हाथ लगती है.

May 02, 2022 16:55 IST

RR vs KKR LIVE: आज रात जीत से कम कुछ भी नहीं