IPL 2022 KKR vs DC Live score Update Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals Match 19 Highlights : IPL 2022 के 19वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने है. ब्राबोर्न स्टेडियम में होने वाला दिल्ली और कोलकाता का यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुआ. कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और दिल्ली ने पहली पारी की शुरुआत की. दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए और कोलकाता के सामने 216 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया.
दूसरी तरफ कोलकाता ने 5 ओवरों के अंदर ही 2 विकेट खो दिए. उसके बाद कप्तान श्रेयस ने पारी को संभाला और 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. लेकिन कप्तान के आउट होते ही एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और KKR 171 रनों पर ढेर हो गई.
कोलकाता की यह दूसरी हार और दिल्ली की ये दूसरी जीत है.
DC vs KKR प्लेइंग XI
Delhi Capitals (Playing XI): Prithvi Shaw, David Warner, Rishabh Pant(w/c), Rovman Powell, Sarfaraz Khan, Lalit Yadav, Axar Patel, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mustafizur Rahman, Khaleel Ahmed
Kolkata Knight Riders (Playing XI): Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer(c), Sam Billings(w), Nitish Rana, Andre Russell, Sunil Narine, Pat Cummins, Umesh Yadav, Rasikh Salam, Varun Chakaravarthy
20वें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली ने कोलकाता को ढेर कर दिया और DC ने KKR पर शानदार जीत दर्ज की.
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आंद्रे रसेल सरफराज खान को कैच दे बैठे.
कुलदीप के कमाल से KKR की पारी बिखरी. नरेन और उमेश एक के बाद एक पवेलियन लौटे.
कमिंस के आउट होने पर दिल्ली को बड़ी राहत मिली है. कमिंस कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और पवेलियन लौट गए.
सैम बिलिंग्स ललित यादव को एक आसान कैच देकर आउट हो गए. खलील अहमद का ये तीसरा विकेट है. बिलिंग्स के बाद पिछले मैच में तूफान मचाने वाले कमिंस की एंट्री हुई है.
अर्धशतक पूरा होते ही श्रेयस कुलदीप की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. कोलकाता के कप्तान ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए.
13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस ने छक्का मार कर अपनी फिफ्टी पूरी की.
12वें ओवर में नितीश राणा ने ललित यादव को अपना विकेट थमा दिया और 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर चलते बने. राणा के जाने के बाद पिच पर रसेल की एंट्री हुई है. कोलकाता ने 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 109 रन बनाए हैं.
रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस पारी को बहुत अच्छे तरीके से संभाल रहे हैं. उन्होंने 3 चौकों और 1 चक्के की मदद से 20 गेंदों में 31 रन बनाए हैं.
खलील अहमद ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया और अजिंक्य रहाणे 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 5 ओवर बाद कोलकाता का स्कोर 40-2 रहा.
वेंकटेश 18 रन बनाकर खलील की गेंद पर आउट हुए. दिल्ली को पहली सफलता मिली.
रहाणे और वेंकटेश ने कोलकाता की पारी की शुरुआत की है. वेंकटेश ने आते ही 2 शानदार छक्के जड़े. दो ओवरों में ओपनिंग जोड़ी ने कोलकाता के लिए 16 रन जोड़े.
शार्दुल ने छक्के से पारी का अंत किया. दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए.
दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 200 से ज्यादा रन खड़े कर लिए हैं.
शार्दुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और उन्होंने आते ही छक्के बरसाने शुरू कर दिए हैं. शार्दुल ने अब तक 2 छक्के मारे हैं. 19 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 199-5 रहा.
दिल्ली को डेविड वॉर्नर के रूप में बड़ा झटका लगा है. वॉर्नर का विकेट उमेश यादव को मिला. डेविड वॉर्नर ने 45 गेंदों में 61 रन बनाए.
अक्षर पटेल ने IPL में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.
रोवमैन पॉवेल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सुनील नरेन ने कोलकाता को चौथी सफलता दिलाई.
दिल्ली को सुनील नरेन ने तीसरा झटका दिया. ललित यादव 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
आंद्रे रसेल ने कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई. कप्तान ऋषभ पंत 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
12वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत ने शानदार छक्का जड़ा. 12 ओवरों बाद दिल्ली का स्कोर 137-1 रहा.
वॉर्नर अर्धशतक के करीब पहुँच चुके हैं. डेविड वॉर्नर ने अब तक 33 गेंदों में 47 रन बनाए हैं.
आधी पारी के खत्म होते-होते दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर शतक लगा दिया है. दिल्ली ने 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 101 रन बनाए.
दिल्ली ने 9वें ओवर में पृथ्वी शॉ के रूप में एक बड़ा विकेट खो दिया. कोलकाता को यह सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई. पृथ्वी शॉ 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पृथ्वी ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह कोलकाता के खिलाफ उनका 5वां अर्धशतक है. उन्होंने 8वें ओवर में 1 छक्का और 1 चौका मारा
वॉर्नर और शॉ ने अपने छक्कों और चौकों से गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. दोनों ने दिल्ली के लिए 7 ओवरों में 73 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. वॉर्नर ने अब तक 4 चौके और 1 छक्का तो शॉ ने अब तक 6 चौके और 1 छक्का मारा है.
दिल्ली के ओपनर्स ने DC को शानदार शुरुआत दी है और दिल्ली ने 5 ओवरों में 58 रन बनाए हैं. पृथ्वी ने 17 गेंदों में 31 और वॉर्नर ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए. दोनों गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपा रहे है.
वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने आते ही चौके बरसाने शुरू कर दिए. 3 ओवरों में पृथ्वी ने 5 तो डेविड ने एक चौका मारा है. 3 ओवरों बाद दिल्ली का स्कोर 34-0 रहा.
दो ओवरों के खत्म होने के बाद दिल्ली ने 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए.
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने DC की पारी का आगाज किया. पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर 34 गेंदों पर 61 रन बनाए थे.
Delhi Capitals (Playing XI): Prithvi Shaw, David Warner, Rishabh Pant(w/c), Rovman Powell, Sarfaraz Khan, Lalit Yadav, Axar Patel, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mustafizur Rahman, Khaleel Ahmed
Kolkata Knight Riders (Playing XI): Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer(c), Sam Billings(w), Nitish Rana, Andre Russell, Sunil Narine, Pat Cummins, Umesh Yadav, Rasikh Salam, Varun Chakaravarthy
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी प्लेइंग XI में एक बदलाव है और इस मैच में नॉर्किया की जगह खलील अहमद खेलेंगे.
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है.
कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली पहली पारी को शुरुआत करेगी.
नमस्कार! आपका स्वागत है आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. आज कोलकाता दिल्ली से भिड़ने वाली है. मैच से जुड़ी सभी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए.