आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ. आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. यह इस सीजन केकेआर की दूसरी जीत है. पंजाब से मिले 138 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने महज 14.3 ओवर में हासिल किया. रसेल ने महज 31 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और वह नाबाद लौटे.
वहीं, सैम बिलिंग्स ने भी 24 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले, पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षा की 31 रनों की पारी के दम पर 137 रन बनाए. केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके, जबकि साउथी ने भी दो विकेट अपने नाम किए.
पंजाब ने अपने सीजन का आगाज जीत के साथ किया है. वहीं, केकेआर को आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में कोलकाता इस मुकाबले में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब अपने विजय अभियान को केकेआर के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आईपीएल के इतिहास में 29 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 19 बार बाजी केकेआर के हाथ लगी है, जबकि 10 बार पंजाब ने मैदान मारा है. पिछले सीजन दोनों टीमें दो बार भिड़ी थीं, जिसमें एक बार जीत कोलकाता और एक दफा पंजाब को मिली थी.
Kolkata Knight Riders :Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Nitish Rana, Shreyas Iyer(c), Sam Billings(w), Andre Russell, Sunil Narine, Tim Southee, Umesh Yadav, Shivam Mavi, Varun Chakravarthy
Punjab Kings : Mayank Agarwal(c), Shikhar Dhawan, Liam Livingstone, Bhanuka Rajapaksa(w), Shahrukh Khan, Odean Smith, Raj Bawa, Arshdeep Singh, Harpreet Brar, Kagiso Rabada, Rahul Chahar
आंद्रे रसेल ने लगातार दो सिक्स जड़ते हुए केकेआर को सीजन की दूसरी जीत दिला दी है. रसेल ने 31 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली और नाबाद लौटे. केकेआर ने पंजाब को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया है.
आंद्रे रसेल ने महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 14 ओवर के बाद केकेआर ने 4 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं.
ओडियन स्मिथ के दूसरे ओवर में आंद्रे रसेल ने चार गगनचुंबी सिक्स लगाते हुए ओवर से 30 रन बटोरे. आखिरी बॉल पर बिलिंग्स ने भी छक्का ठोका. केकेआर को अब जीत की खुशबू आने लगी है और वो हुआ सिर्फ रसेल की बदौलत. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर है 109/4.
राहुल चाहर ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजने के एक गेंद बाद ही नीतिश राणा को भी आउट करके पंजाब किंग्स को मैच की चौथी सफलता दिला दी है. नीतिश बिना खाता खोले आउट हुए.
राहुल चाहर ने अपने पहले ही ओवर में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी का अंत कर दिया है. अय्यर 15 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर अभी 51 रन लगे हैं और टीम ने तीसरा विकेट गंवाया है.
हरप्रीत बर्रार के धांसू कैच के दम पर ओडियन स्मिथ ने पंजाब किंग्स को दूसरी सफलता दिला दी है. वेंकटेश अय्यर 7 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने हैं.
पंजाब किंग्स को मैच की पहली सफलता कगिसो रबाडा ने दिला दी है. रबाडा ने रहाणे को 12 रन के स्कोर पर चलता किया है.
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है.
पंजाब किंग्स की पूरी टीम 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. अर्शदीप सिंह रनआउट होने के बाद पवेलियन लौटने वाले पंजाब के आखिरी बल्लेबाज रहे. केकेआर के सामने 138 रनों का लक्ष्य है.
उमेश यादव ने राहुल चाहर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई दी है. 102 रनों के स्कोर पर पंजाब ने अपना 8वां विकेट गंवाया है.
पंजाब किंग्स ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. उमेश यादव ने मैच की तीसरी सफलता हासिल करते हुए हरप्रीत बर्रार को पवेलियन की राह दिखाई है.
शाहरुख खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. पंजाब किंग्स ने 92 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया है. टिम साउदी ने शाहरुख के रूप में मैच में अपना दूसरा विकेट चटकाया है.
सुनील नरेन ने अपनी बेहतरीन गेंद पर राज बावा को क्लीन बोल्ड करते हुए पंजाब किंग्स को 5वां झटका दिया है.
उमेश यादव ने मैच का अपना दूसरा विकेट झटकते हुए लियाम लिविंगस्टोन की 19 रनों की पारी का अंत कर दिया है. केकेआर ने अपना चौथा विकेट 78 रन के स्कोर पर गंवाया है.
टिम साउदी ने शिखर धवन की 16 रनों की पारी का अंत कर दिया है. पंजाब ने 62 रनों के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है.
शिवम मावी के पहले ओवर की शुरुआत चार गेंदों में 22 रन कूटने के बाद भानुका राजपक्षा की पारी का अंत हो गया है. मावी ने राजपक्षा को पवेलियन की राह दिखाई है. पंजाब को 43 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है.
3 ओवर का स्कोर हो चुका है और पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 1 विकेट गंवाकर 21 रन लगा दिए हैं. भानुका राजपक्षा 10 और धवन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
उमेश यादव ने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी है. उमेश ने मयंक को 1 रन के स्कोर पर आउट किया.
पंजाब किंग्स की पारी का आगाज करने के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है.