आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुई. रोमांचक मुकाबले में दिनेश कार्तिक की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया. कार्तिक ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 23 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, शाहबाज अहमद ने भी महज 26 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया. आरसीबी ने यह लगातार दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा है. वहीं, राजस्थान को इस सीजन यह पहली हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान से मिले 170 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 6 विकेट खोकर और 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. इससे पहले जोस बटलर की 47 गेंदों पर खेली गई 70 रनों की बेहतरीन पारी और हेटमायर के आखिरी ओवर में धूम-धड़ाके के दम पर राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे.
आरसीबी ने अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हार का स्वाद चखाया था. वहीं, राजस्थान ने अभी तक खेले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. जॉस बटलर ने टीम की ओर से आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. वहीं, टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेमिसाल रहा है. युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ किसी तरह की क्रिकेट खेलेंगे यह भी देखना दिलचस्प होगा. बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
इंग्लिश में RCB vs RR IPL 2022 मैच के लाइव अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें
राजस्थान और बैंगलोर की टीम आईपीएल के इतिहास में अबतक 22 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं, जिसमें से 12 मैचों में मैदान आरसीबी ने मारा है. वहीं, 10 मैचों में जीत राजस्थान के हाथ लगी है. पिछले सीजन दोनों टीमें दो बार एक दूसरे से भिड़ी थीं और दोनों दफा ही जीत बैंगलोर ने दर्ज की थी.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग XI): जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (W/C), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (W), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
दिनेश कार्तिक द्वारा खेली गई 23 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी के दम पर बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया. वहीं, शाहबाज अहमद ने भी 45 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
ट्रेंट बोल्ट ने शाहबाज अहमद की 26 गेंदों में खेली गई 45 रनों की तूपानी पारी का अंत कर दिया है. बैंगलोर ने अपना छठा विकेट 154 रनों के स्कोर पर गंवाया है.
आखिरी दो ओवर में 37 रन कूटे हैं दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद ने मिलकर, आखिरी 5 ओवरों में आरसीबी को 45 रनों की दरकार है अब.
दिनेश कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखने के साथ ही अपने मंशा साफ कर दी है. अश्विन के ओवर में दिनेश ने तीन चौके और एक सिक्स समेत ओवर से कुल 21 रन बटोरे. आरसीबी ने 14 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 109 रन लगा दिए हैं.
बैंगलोर को पांचवां झटका रदरफोर्ड के रूप में लगा है. ट्रेंट बोल्ट ने रदरफोर्ड को 5 रनों के स्कोर पर चलता किया है. शानदार गेंदबाजी राजस्थान के गेंदबाजों द्वारा.
युजवेंद्र चहल ने कोहली को आउट करने के ठीक अगली ही गेंद पर डेविड विली को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है. बैंगलोर पर चहल बुरी तरह से भारी पड़ रहे हैं.
विराट कोहली को युजवेंद्र चहल ने रनआउट करके पवेलियन की राह दिखा दी है. कोहली महज 5 रन बनाकर चलते बने. बैंगलोर और खुद कोहली भी नहीं चाहते होंगे कि वह इस तरह से पवेलियन लौटेंगे.
आरसीबी के पुराने खिलाड़ी नवदीप सैनी ने अनुज रावत को 26 रनों के स्कोर पर चलता किया है. बैंगलोर ने अपना दूसरा विकेट 61 के स्कोर पर गंवाया है. राजस्थान की मैच में वापसी आरसीबी के पुराने खिलाड़ी ही करा रहे हैं.
55 रन के स्कोर पर बैंगलोर ने अपना पहला विकेट फाफ डुप्लेसी के रूप में गंवा दिया है. चहल ने आरसीबी के कप्तान को 29 रनों के स्कोर पर चलता किया है. नए बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं.
पहले तीन ओवर में बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 28 रन लगा दिए हैं. अनुज रावत 14 और फाफ डुप्लेसी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का आगाज करने के लिए फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. फाफ के बल्ले का चलना आरसीबी के लिए बहुत जरूरी है.
आखिरी ओवरों में जोस बटलर और हेटमायर की तूफानी बल्लेबाजी के दम राजस्थान ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है. आखिरी दो ओवरों में राजस्थान ने 42 रन बटोरे हैं. कमाल की बैटिंग बटलर द्वारा.
जोस बटलर ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. बटलर ने सिराज की दो गेंदों पर लगातार दो सिक्स जड़ते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. 19 ओवर के बाद राजस्थान ने 3 विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं.
18 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं. हेटमायर 28 और बटलर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर और हेटमायर चौकों-छक्कों के लिए तरस रहे हैं और पिछले 5 ओवर में सिर्फ 38 रन बने हैं.
राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 100 रन लगा दिए हैं. 15 ओवर के बाद टीम ने 3 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 37 और हेटमायर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर अपनी इस पारी में अबतक बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
वानिंदु हसरंगा ने संजू सैमसन को महज 8 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. राजस्थान ने अपना तीसरा विकेट 86 के स्कोर पर गंवाया है. बैंगलोर ने दो ओवर में दो विकेट लेकर मैच में वापसी की है.
हर्षल पटेल ने पडिक्कल की पारी का अंत कर दिया है. देवदत्त 29 गेंदों में 37 रन बनाने के बाद आउट हुए. राजस्थान ने अपना दूसरा विकेट 76 के स्कोर पर गंवाया है.
8 ओवर का खेल हो चुका है देवदत्त पडिक्कल अब फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 61 रन लगा दिए हैं. जोस बटलर 23 और पडिक्कल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों को आरसीबी के फील्डर्स ने एक-एक जीवनदान दे दिया है.
राजस्थान ने पहले छह ओवर में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 10 और देवदत्त पडिक्कल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान की शुरुआत धीमी रही है.
डेविड विली ने राजस्थान को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में दिया है. यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हुए. बैंगलोर की धमाकेदार शुरुआत हुई है.
राजस्थान की पारी का आगाज करने के लिए जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग XI): जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (W/C), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (W), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
अब से कुछ ही देर में दोनों कप्तानों के बीच टॉस होने वाला है. यह टॉस RCB के कप्तान फैफ डुप्लेसी और RR के कप्तान संजू सैमसन के बीच होगा.
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का रिकॉर्ड ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है. फाफ ने बोल्ट के खिलाफ खेली 43 गेंदों में 86 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 37 रन बनाए हैं. इस दौरान कीवी गेंदबाज ने फाफ को तीन बार पवेलियन भी भेजा है और 24 बॉल डॉट भी खिलाई हैं. मुकाबले दिलचस्प होगा आज.