दुरदर्शन की सबसे लोकप्रिय सीरियल 'रामायण' एक्टर अरुण गोविल के भगवान राम का किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था.
सुपरस्टार प्रभास ओम राउत की पैन-इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम के रूप में नजर आए, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
1997 में रिलीज हुई हिंदी पौराणिक फिल्म 'लव कुश' में जीतेंद्र ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला था.
लोकप्रिय टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने के बाद गुरमीत चौधरी को प्रसिद्धि मिली. शो को लोगों ने खूब पसंद किया था.
एक्टर आशीष शर्मा ने हिंदी टीवी श्रृंखला 'सिया के राम' में भगवान राम की भूमिका निभाई. एक्टर एक बड़े हनुमान भक्त हैं.
जूनियरएनटीआर ने 1997 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'बाला रामायणम' में भगवान राम का किरदार निभाया था. इसने बेस्ट चाइल्ड फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता था.
तेलुगु दिग्गज एक्टर सीनियर एनटीआर ने 'लव कुशा', 'श्री रामंजनेय युद्धम' और अन्य सहित कई फिल्मों में भगवान राम का किरदार निभाया था.
पीयूष सहदेव ने लोकप्रिय टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में भगवान राम का किरदार निभाया था.
एक्टर और बौद्ध कार्यकर्ता गगन मलिक ने 'रामायण' और 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में भगवान राम की भूमिका निभाई है.
नंदमुरी बालकृष्ण को तेलुगु पौराणिक फिल्म 'श्री राम राज्यम' में भगवान राम के रूप में देखा गया था, जो 2011 में रिलीज़ हुई थी.
1972 में रिलीज़ हुई संपूर्ण रामायणम में शोभन बाबू को भगवान राम का किरदार निभाते हुए दिखाया था, जो काफी लोकप्रिय रही थी.