स्टंट बेस्ड रियलिटी शो जुलाई के महीने में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. शो का प्रोमो आ चुका है.
अमिताभ बच्चन केबीसी के 16वां सीजन से वापसी करने को तैयार हैं. इस शो के जुलाई के बीच में शुरू होने की संभावना है.
स्टार प्लस पर इस शो में अक्षित सुखीजा और अदिति त्रिपाठी एक साथ रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इस शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.
कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल को काफी पसंद किया गया था. अब इस शो का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है.
फरमान हैदर और यशा हरसोरा स्टारर टीवी सीरियल 'खूबसूरत' भी कलर्स चैनल पर दस्तक देने वाला है. ये जल्द सब सीरियल्स को टक्कर देगा.
एकता कपूर के शो 'नागिन 6' के बाद अब फैंस 'नागिन 7' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल ऑफिशियल अपडेट का वेट हैं.
मेघा चक्रवर्ती, नमिश तनेजा और श्रुति बिष्ट स्टारर टीवी शो 'मिश्री' भी शुरु हो रहा है. ये कलर्स चैनल पर 3 जुलाई से आएगा.
इस सीरियल में नेहा राणा और किंशुक महाजन नजर आने वाले हैं. प्रोमो में बताया है कि कलर्स चैनल पर जल्द शुरू होने वाला है.