'अनुपमा' की बैंड बजा सकते हैं ये नई टीवी शो

By Editorji News Desk
Published on | Jun 29, 2024

खतरों के खिलाड़ी 14

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो जुलाई के महीने में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. शो का प्रोमो आ चुका है.

Image Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति 16

अमिताभ बच्चन केबीसी के 16वां सीजन से वापसी करने को तैयार हैं. इस शो के जुलाई के बीच में शुरू होने की संभावना है.

Image Credit: Instagram

दिल को तुमसे प्यार हुआ

स्टार प्लस पर इस शो में अक्षित सुखीजा और अदिति त्रिपाठी एक साथ रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इस शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.

Image Credit: Instagram

डोरी

कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल को काफी पसंद किया गया था. अब इस शो का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है.

Image Credit: Instagram

खूबसूरत

फरमान हैदर और यशा हरसोरा स्टारर टीवी सीरियल 'खूबसूरत' भी कलर्स चैनल पर दस्तक देने वाला है. ये जल्द सब सीरियल्स को टक्कर देगा.

Image Credit: Instagram

नागिन 7

एकता कपूर के शो 'नागिन 6' के बाद अब फैंस 'नागिन 7' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल ऑफिशियल अपडेट का वेट हैं.

Image Credit: Instagram

मिश्री

मेघा चक्रवर्ती, नमिश तनेजा और श्रुति बिष्ट स्टारर टीवी शो 'मिश्री' भी शुरु हो रहा है. ये कलर्स चैनल पर 3 जुलाई से आएगा.

Image Credit: IMDb

मेघा बरसेंगे

इस सीरियल में नेहा राणा और किंशुक महाजन नजर आने वाले हैं. प्रोमो में बताया है कि कलर्स चैनल पर जल्द शुरू होने वाला है.

Image Credit: Instagram

DOWNLOAD