Barun Sobti Birthday: एक्टर नहीं बनना चाहते थे बरुन

By Editorji News Desk
Published on | Aug 21, 2023

हैप्पी बर्थडे बरुन सोबती

आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं बरुन सोबती, आइये जानते हैं एक्टर के बार में दिलचस्प बातें

Image Credit: barunsobti_says

टीवी से की शुरुआत

बरुन सोबती ने 2009 में टीवी शो 'श्रद्धा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'दिल मिल गए' में कैमियो रोल किया था. जो नेगेटिव रोल था.

Image Credit: barunsobti_says

इस सीरियल से मिली पहचान

बरुन ने 'बात हमारी पक्की है' सीरियल में लीड रोल प्ले किया. लेकिन 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे सीरियल से घर-घर पहचान मिली.

Image Credit: barunsobti_says

नहीं बनना चाहते थे एक्टर

बरुन एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे. टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सात साल तक वह एक टेलीकॉम कंपनी में बतौर ऑपरेशन मैनेजर जॉब करते थे.

Image Credit: barunsobti_says

फिल्मों में भी आजमा चुके किस्मत

बरुन ने 'मैं और मिस्टर राइट' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वह 'तू है मेरा संडे' और 22 यार्ड्स' जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाते नजर आए.

Image Credit: barunsobti_says

'तन्हाइयां' से किया ओटीटी डेब्यू

उनकी पहली वेब सीरीज 'तन्हाइयां' थी, जो 2017 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक वेब सीरीज है. जिसमें उनके ऑपोजिट सुरभि ज्योति थीं.

Image Credit: barunsobti_says

असुर से OTT के राजा बने

डर्मा, हलाहल, द मिसिंग स्टोन, द लास्ट बॉय टू फॉल इन लव सीरीज में नजर आ चुके बरुन को 'असुर' और कोहरा ने OTT स्टार बना दिया और उन्हें काफी शोहरत मिली

Image Credit: barunsobti_says