आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं बरुन सोबती, आइये जानते हैं एक्टर के बार में दिलचस्प बातें
बरुन सोबती ने 2009 में टीवी शो 'श्रद्धा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'दिल मिल गए' में कैमियो रोल किया था. जो नेगेटिव रोल था.
बरुन ने 'बात हमारी पक्की है' सीरियल में लीड रोल प्ले किया. लेकिन 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे सीरियल से घर-घर पहचान मिली.
बरुन एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे. टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सात साल तक वह एक टेलीकॉम कंपनी में बतौर ऑपरेशन मैनेजर जॉब करते थे.
बरुन ने 'मैं और मिस्टर राइट' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वह 'तू है मेरा संडे' और 22 यार्ड्स' जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाते नजर आए.
उनकी पहली वेब सीरीज 'तन्हाइयां' थी, जो 2017 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक वेब सीरीज है. जिसमें उनके ऑपोजिट सुरभि ज्योति थीं.
डर्मा, हलाहल, द मिसिंग स्टोन, द लास्ट बॉय टू फॉल इन लव सीरीज में नजर आ चुके बरुन को 'असुर' और कोहरा ने OTT स्टार बना दिया और उन्हें काफी शोहरत मिली