Bigg Boss 17: एल्विश के बाद ये यू ट्यूबर मचाएंगे शो में धमाल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 11, 2023

अरमान मलिका और पायल मलिक

अरमान मलिक, अपनी पहली पत्नी पायल मलिक संग बिग बॉस 17 के घर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यूट्यूबर अपनी दो पत्नियों को लेकर मशहूर हैं.

Image Credit: armaan__malik9

विवेक चौधरी और ख़ुशी पंजाबन

विवेक और ख़ुशी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. दोनों की जोड़ी और कंटेंट फैंस पसंद भी करते हैं. दोनों पति-पत्नी शो में नजर आ सकते हैं.

Image Credit: vvkchoudharyy

कीर्ति मेहरा

कहा जा रहा है कि एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा भी शो का हिस्सा हो सकती हैं. एक वीडियो में उन्होंने बताया कि, 15 अक्टूबर को एक सरप्राइज देंगी

Image Credit: kirtimehra31

सनी आर्य

फेमस यूट्यूबर सनी आर्य को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. खबर है कि वो 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने के लिए आए हैं.

Image Credit: tehelkaprank

फिरोजा खान

फिरोजा BB-OTT2 के कंटेस्टेंट जेद हदीद को डेट कर रही हैं. खबर आ रही है कि उन्हें शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है. अब देखना होगा कि क्यो वो हां कहती हैं?

Image Credit: iamkhanzaadi