पहली बार बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान के बजाए एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे है.
इस ओटीटी शो में शुरु में ही कंटेस्टेंट शुरु में ही आपस में भीड़ गए. वेज-नॉन वेज खाने को लेकर हो लड़ाई होने लगी.
शो में अब नॉमिनेशन टास्क होने वाला है तो इस बीच अंदाजा लगाया जा रहा है तीन नाम चुने जा सकते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटकती दिख रही है.
प्रोमो से ये अंदाजा लग रहा है कि ये शिवानी , रणवीर शौरी,सना मकबूल साई केतन राव और अरमान मलिक नॉमिनेट हुए हैं.
इनमें से तीन नाम की बात करे तो वह तीन नाम शिवानी सना मकबूल और अरमान मलिक ज्यादा पक्के लग रहे हैं.